Maruti Invicto को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के समरूप एमपीवी के रूप में लॉन्च किया गया है। इसके दो वेरिएंट है Zeta+ और Alpha+ दोनों वैरीएंट को 7 सीटर लेआउट के साथ मध्य पंक्ति में के कैप्टनसीटों के साथ पेश किया गया है।
हम आपको बता दें कि प्रीमियम एमपीवी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का मारुति इनविक्टो रीबैज संस्करण है। इनविक्टो अपने अधिकांश उपकरण टोयोटा एमपीवी के साथ साझा करता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
Maruti Invicto डिजाइन
मारुति इनविक्टो की डिजाइन की बात करें तो Zeta+ बहुत मामूली अंतर के साथ काफी हद तक टॉप स्पेक Alpha+ वैरीएंट जैसा ही दिखता है। इसमें आगे की तरफ चारों ओर क्रोम फिनिश के साथ चौड़ी नेक्सा ग्रिल दिया गया है। इसके साथ आपको बंपर पर लगे फुल एलईडी हैडलेप और स्लीक एलईडी इंडिकेटर भी मिलते हैं।
पीछे की तरफ आपको नेक्सा स्टाइल वाली एलईडी टेल लाइट डिजाइन, एक रूप स्पॉयलर, टेल लैंप को जोड़ने वाली एक क्रोम और हाइब्रिड वैजिंग देखने को मिलता है।
Maruti Invicto इंटीरियर
मारुति इनविक्टो के केविन की बात करें तो इसके लेआउट Alpha+ वैरिएंट के समान है। इसमें शैंपेन गोल्ड एक्सेंट और डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच फिनिशिंग के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर मिलता है। लेकिन इसके Zeta + वेरिएंट में 10 इंच की बड़ी टच स्क्रीन के बजाय छोटा 8 इंच टच स्क्रीन सिस्टम मिलता है।
ये भी पढ़ें:- भारत में बिकने वाली Top 5 compact SUV इन का रहता है दबदबा, मारुति इतने नंबर पर
Maruti Invicto फीचर्स
मारुति इनविक्टो की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Zeta + वेरिएंट में टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट स्टॉप मिलता है। इसके अलावा इसमें डुअल जोन ऐसी टॉप एंड वैरिएंट में मिलता है। पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, मेमोरी सेटिंग के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और हवादार फ्रंट सीटें जैसी सुविधाएं Alpha+ वेरिएंट में मिलती हैं।
Maruti Invicto Engine
मारुति इनविक्टो की इंजन को देखें तो इसमें आपको 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 186 बीएचपी का पावर और 206 एनएम का टॉर्कः जनरेट करता है इसमें आपको तीन ड्राइविंग मोड इको नॉर्मल और सपोर्ट मिलता है
Maruti Invicto सुरक्षा
मारुति इनविक्टोकी सुरक्षा सुविधा की बात करें तो इसमें आपको 6 ईयर ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता सहायता और एक रियर पार्किंग कैमरा द्वारा सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है। 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स केवल इसके टॉप स्पीड वैरीअंट के साथ उपलब्धहै।
Maruti Invicto कीमत
मारुति इनविक्टो की कीमत को देखें तो इसकी शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए से 28.42 लाख रुपए एक्स शोरूम है।
ये भी पढ़ें:- आ रही है Maruti Engage MPV, इस तारीख को होगी लॉन्च हुआ बड़ा खुलासा जल्द देखें
ये भी पढ़ें:- New Triumph Scrambler 400x और speed 400 का हुआ भारत में बूकिंग शुरू बस इतनी कीमत