अगर आप New Scorpio N को लेने का बना रहें हैं मन तो जान लीजिए इतना करना पड़ेगा आपको इंतजार।

महिंद्रा ने साल 2022 में उस समय भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया जब उसने अपनी नई पीढ़ी की New Scorpio N को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह एसयूवी वर्तमान स्कॉर्पियो से बहुत अलग थी और अधिक सुरक्षा और फीचर्स के साथ भी आती थी। जिस कारण से यह भारतीय लोगों के लिए पहली चॉइस एसयूवी सेगमेंट बन गई।

New Scorpio N

अभी वर्तमान में महिंद्रा की महिंद्रा थार और महिंद्रा एक्सयूवी 700 और महिंद्रा थार की सबसे ज्यादा मांग है और कंपनी इसका प्रोडक्शन भी काफी जोर-शोर से कर रही है लेकिन इसे लगातार बढ़ रही बुकिंग के कारण से इसकी डिलीवरी काफी लंबी होती जा रही है। इसके कई कई वेरिएंट्स मैं आपको 2 साल तक का प्रतीक्षा अवधि देखने को मिल जाएगा।

महिंद्रा ने हाल ही में स्कॉर्पियो एन की कीमतों मैं भी ₹1,00,000 की बढ़ोतरी की है।

New Scorpio N वेरिएंट्स के आधार पर प्रतीक्षा अवधि

New Scorpio N

New Scorpio N को 5वे वैरिएंट में पेश किया गया है इसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाखों रुपए से 24.05 लाख रुपए एक्सशोरूम तक जाती है।

हम शुरुआत करते हैं इसके सबसे पहला बेस मॉडल Z2 की जिसमें कि आपको पेट्रोल और डीजल के लिए 85 से 90 सप्ताह तक प्रतीक्षा अवधि मिलती है।

वही इसके Z4 ट्रिम में पेट्रोल और डीजल दोनों के लिए 90 से 95 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV 700 मात्र 1 लाख रुपए की डाउन पेमेंट पर ले जाएं अपने घर जानें सभी जानकारी

New Scorpio N

अगर हम इसके और ऊपर के ट्रिम Z6 की प्रतीक्षा अवधि की बात करें तो इस ट्रिम में आप को सबसे अधिक प्रतीक्षा अवधि देखने को मिलती है इसमें आपको 100 से 105 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ेगा।

वहीं इसके Z8 ट्रिम में भी आपको सामान प्रतीक्षा अवधि Z6 की तरह है।

जबकि इसका लग्जरी ट्रिम Z8L मैं आपको बस 20 से 25 सप्ताह का ही इंतजार करना पड़ेगा। यह पहला ट्रिम है जिसमें कि आपको सबसे कम इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अगर आप इसके मैन्युअल गियरबॉक्स की तरफ जाना चाहते हैं। तो उसमें आपको 70 से 75 सप्ताहों का इंतजार करना पड़ेगा।

New Scorpio N इंजन विकल्प

यह लेडरऑन फ्रेम  पर आधारित गाड़ी है। और इसे एक विकासवादी बाहरी और पूरी तरह से फिर से डिजाइन किया गया इंटीरियर मिलता है इसमें XUV 700 और थार में पाए जाने वाले इंजन के साथ पेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- जानें कैसे ले सकते हैं आप Mahindra New Scorpio N केवल 1लाख की डाउन पेमेंट की कीमत पर.

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Fronx EV जल्द ही होगी भारतीय बाजार में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर देगी गजब की रेंज, फीचर्स भी कमल के है।