Hyundai i20 N line से हो गए हों परेशान, तो आ गया Tata Altroz Racer जो करती है i20 N line की बोलती बंद, इन फीचर्स और शानदार कीमत के साथ। इस गाड़ी में मिलती है गजब के फीचर्स जो कि आपको हुंडई i20 एन लाइन मैं देखने को नहीं मिलते हैं। टाटा अल्टरोज रेसर के सामने हुंडई i20 ऑनलाइन छोटी बच्ची लगती है। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में अनावरण किया गया था। यह पहले से ही 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जो की ग्लोबल एनसीएपी के द्वारा प्रमाणित हैं।
Tata Altroz Racer मैं कमाल के फीचर्स जो बना देगी आपको दीवाना
अल्टरोज रेसर में आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा गाड़ी में आपको सनरूफ, एलईडी डीआरएल, एलइडी हैडलाइट, रूफ रेल, आगे की ओर 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आगे की ओर हवादार सीटें, वायरलेस चार्जर, पीछे की तरफ एसी वेंट्स इत्यादि सुविधा मिलती है। वही अंदर की ओर लेथरेटर सीट्स के साथ लाल और वाइट रेसिंग स्ट्रिप्स मिलता हैं।
Tata Altroz Racer में डिजाइन भी कमाल का मिलता हैं
इसका डिजाइन एक प्रीमियम डिजाइन की तरह लगने वाली है, साथ ही इसका पूर्ण रेसर लुक देख आप दंग रह जाएंगे। इसमें बाहर की ओर लाल और काले रंग का संयोजन इसे वायुगतिकिए और चिकना स्पोर्टी लुक देता है। जबकि दोहरी सफेद रेसिंग धाराएं दिया गया है। अल्टरोज का रेस एडिशन नॉर्मल एडिशन से काफी अलग लगता है।
लाजवाब मिलता है इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें आपको 3 लेटर वाला 1.2 लीटर टर्बो चार्जर पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 5500 आरपीएम पर 120 पीएस की अधिकतम शक्ति और 1750 से 4000 आरपीएम पर 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
Tata Altroz Racer कीमत
इसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है और इससे आने वाले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लांच कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- भूल जाओ i20Nline आ गई टाटा की Tata Altroz Racer जो की फीचर्स में ही नहीं बल्कि इंजन और सुरक्षा में भी बाप
इसे भी पढ़ें:- TVS Raider 125 दिल मोह लेगी आपका, इसके रंग और डिजाइन है इतना खास