Hyundai Exter लॉन्च होते ही लोग हुए इसके पीछे पागल, इसका बूकिंग उड़ा देगा होश, अब तक इतनी

Hyundai Exter को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है, इसकी बूकिंग इसके लॉन्च के कुछ समय पहले शुरू कर दिया गया था, जो की अब एक बड़ी संख्या बन गई हैं। हुंडई एक्सटर की अभी तक 10,000 से अधिक यूनिटों की बूकिंग प्राप्त हो चुकी है। कंपनी ने यह बूकिंग केवल 2 महीने में प्राप्त कि है।

हुंडई एक्सटर भारतीय बाजार में सीधे तौर पर टाटा पंच से मुकाबला करती है। इसकी कीमत भी Tata punch की कीमत के आसपास घूमती है।

कंपनी ने इसकी कीमत ₹6 लाख से शुरू कि है।

Hyundai Exter
Hyundai Exter

आप इसकी बूकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर एक निश्चित टोकन राशि की कीमत पर कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है डिलीवरी सितंबर से शुरू किया जाए।

Hyundai Exter वेरिएंट और रंग विकल्प

एक्सटर को भारतीय बाजार में सात ट्रिम्स में पेश किया गया है जिसमें की EX, EX(O), S,SX, SX (O) और SX(O) CONNECT हैं। वही रंग विकल्प में 6 मोनोटोन और तीन डुएल टोन रंग विकल्प कंपनी ने पेश किए हैं। मोनोटोन में एटलस व्हाइट, कॉस्मिक ब्लू, फेरारी रेड , रेंजर खाकी, स्टारी नाइट, नाइट ग्रे मिलता है। वही इसके तीन डुएल टोन रंग विकल्प में एबीस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट, एबीस ब्लैक के साथ कॉस्मिक ब्लू और एबीस ब्लैक के साथ रेंजर खाकी रंग विकल्प दिए गए हैं।

Hyundai Exter सुविधा और सुरक्षा

Hyundai Exter
features

हुंडई एक्सटर इस सैगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स और सुरक्षा प्रदान करने वाली इकलौती गाड़ी है। सुविधाओं की इसमें एक लंबी लिस्ट आती है जिसमें कि आपका 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले के साथ स्मार्ट कर कनेक्टिविटी तकनीकी मिलती है। इसके अलावा भी गाड़ी में फूली डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम लेदर सीट्स, वॉइस कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, डे नाइट IRVM, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ORVM इसके अलावा भी गाड़ी में फर्स्ट इन सेगमेंट आगे और पीछे रिकॉर्ड करने वाला डैश केम कैमरा मिलता है और पैडल शिफ्टर भी दिए गए हैं।

कंपनी ने सुरक्षा पर भी ध्यान दिया है और इसमें अच्छी क्वालिटी धातु का उपयोग किया गया है। सुरक्षा सुविधा में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रेयर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड एसिस्ट, और इसके टॉप वैरियंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है।

Hyundai Exter इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया गया है जो की 5 स्पीड मैनुअल और एमटी गियरबॉक्स के साथ आती है। इस रेंज में एमटी गियरबॉक्स कोई भी कंपनी ऑफर अभी नहीं कर रही है, हुंडई पहली है।

इसके अलावा भी कंपनी ने इसी इंजन को सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया है।

ये भी पढ़ें:- भारत की पहली electric 7 seater गाड़ी का हुआ आगाज आ रही  है New Citroen C3 Aircross EV कीमत हैं इतनी

ये भी पढ़ें:- Tata punch EV interior की पहली बार आई छवि सामने, अब मिलेगा 360 डिग्री कैमरा