Honda SP 125 Mileage: होंडा मोटरकॉर्प इंडिया के द्वारा पेश की जाने वाली सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल होंडा SP 125 अपने माइलेज से TVS Raider पर कहर ढा रही है। यह स्पोर्टी लुक के साथ दमदार माइलेज और किफ़ायदी कीमत पर मिल रही है। होंडा SP 125 में 70 किलोमीटर पर लीटर तक का दमदार माइलेज मिल जाता है। जिससे यह माइलेज मे TVS Raider 125 को पीछे करने में कामयाब हो पाती है।
Honda SP 125 Design
होंडा एसपी 125 होंडा मोटरकॉर्प का नवीनतम उत्पाद है जिसे भारत में हाल ही में अपडेट कर स्पोर्टी लुक में पेश किया है। यह होंडा साइन का अपग्रेडेबल वजन है। इसके फ्रंट हैडलाइट में फुली एलइडी लाइट को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए इसके टैंक में भी परिवर्तन कर इसे मस्कुलर बॉडी डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्प्लिट स्टाइल सीट,बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक कफन, बॉडी-कलर पिलियन ग्रैब्राइल और क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे स्टाइलिंग डिजाइन मिलता है।
Honda SP 125 Price
होंडा एसपी 3 वेरिएंट ड्रम डिस्क और सपोर्ट संस्करण के साथ उपलब्ध है, इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 86,751 रुपए डिस्क वेरिएंट की कीमत 90,751 रुपए और इसके सपोर्ट वेरिएंट की कीमत 91 295 रुपए है, यह सारी कीमतें एक्स शोरूम में है। इसके ऑन रोड कीमत की बात करें तो, आपको इसके ड्रम वेरिएंट के साथ 10,1587 रुपए डिस्क वेरिएंट की कीमत 10,5912 रुपए और इसके सपोर्ट वेरिएंट की कीमत 10,5912 रुपए है, ये सारी कीमतें ऑन रोड दिल्ली की है।
Feature | Description |
---|---|
Mileage | Up to 70 kilometers per liter, offering impressive fuel efficiency. |
Price | Drum variant: ₹86,751, Disc variant: ₹90,751, Deluxe variant: ₹91,295 (ex-showroom Delhi). |
Engine | 124.7cc BS6 OBD2-compliant single-cylinder, air-cooled engine 10.5 Nm of torque. |
Power | 10.7 bhp power at 7,500 |
Torque | 10.5 Nm Torque at 6,000 |
Suspension and Brakes | Telescopic front suspension, monoshock rear suspension, CBS, with drum or disc brake options. |
Rivals | Competes with TVS Raider 125 and Bajaj Pulsar NS 125 in the Indian market. |
Honda SP 125 Features
होंडा एसपी 125 अपनी शानदार माइलेज के साथ शानदार फीचर्स में आती है। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर मिलता है। जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।
Honda SP 125 Engine
होंडा एसपी 125 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 124.7 सीसी BS6 OBD2 अनुरूप सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएसपी की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 10.5 एमएम की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Honda SP 125 Suspension and brakes
होंडा एसपी 125 के सस्पेंशन और हार्डवेयर के लिए इसमें बिल्कुल एक नहीं सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आगे की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की ओर मोनोस्कोप सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसकी ब्रेकिंग सिस्टम में आपको इसकी बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक और इसके टॉप वैरियंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें सुरक्षा सुविधा में आपको सीबीएस मानक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
Honda SP 125 Rival
होंडा एसपी 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस रेडर 125 और बजाज पल्सर एनएस 125 से होता है।
Also Read This:- Royal Enfield Classic 350 vs New Honda CB 350 कौन है आपके लिए बेहतर, जाने पूरी डिटेल
Also Read This:- Hero Splendor plus 5 Reason जिनके कारण से आपको खरीदना चाहिए ये कमाल की बाईक
Also Read This:-Honda Activa 6G को खरीदना हुआ आसान, इस त्यौहार खरीदें मात्र इतने रुपए की किस्त पर