New Year Offer Honda Activa: होंडा एक्टिवा होंडा मोटरकॉर्प की ओर से पेश की जाने वाली सबसे शानदार स्कूटर है। यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। इस न्यू ईयर के शुभ अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल एक्टिवा पर धमाकेदार ऑफर की पेशकश कर रही है। अगर आपकी इस नए साल में होंडा एक्टिवा को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका होगा।
आज हम इस पोस्ट में होंडा एक्टिवा पर मिलने वाले ऑफर की जानकारी आप तक पहुंचने वाले हैं। साथ ही हम इसकी कीमत, फीचर्स, इंजन और विशेष जानकारी को भी इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं। बता दे की होंडा मोटरसाइकिल हर साल अपने मोटरसाइकिल पर न्यू ईयर के शुभ अवसर पर ऑफर की पेशकश करती है।
New Year Offer Honda Activa
होंडा मोटरसाइकिल इस न्यू ईयर के शुभ अवसर पर विभिन्न ऑफर की पेशकश की है जो निम्नलिखित तरीके से नीचे बताया गया है।
Lo Down payment 5999 – यह शानदार ऑफर है इसकी मदद से आप होंडा एक्टिवा को मात्र 5,999 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।
Lo Interest Rate 9.99%- इस सफर की मदद से आप इसे बहुत ही कम ब्याज दर के साथ मात्र 9.99% की ब्याज दर से खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। अगर आप होंडा एक्टिवा पर 20,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर खरीदते हैं तो कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली 9.9% की ब्याज दर से या आपको मात्र 2,500 रुपए की प्रति महीने की EMI प्लान पर मिल जाएगी। जिसे प्रत्येक महीने जमा कर होंडा एक्टिवा को अपने घर ले जा सकते हैं।
Note: यह EMI Plan आपके शहर के आधार पर अलग हो सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करे।
Cashback 5000- होंडा एक्टिवा को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से 5,000 रुपए तक की कैशबैक डिस्काउंट की ऑफर भी पेश की गई है।
Honda Activa On Road Price
होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में 5 वेरिएंट और 9 रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है इसकी कीमत नीचे दर्शाए गए हैं।
Variant | Price |
Activa 6G Standard | ₹ 89,843 |
Activa 6G Deluxe | ₹ 92,573 |
Activa 6G Deluxe – Limited Edition | ₹ 94,755 |
Activa 6G H-Smart | ₹ 96,393 |
Activa 6G H-Smart – Limited Edition | ₹ 96,939 |
Honda Activa Engine
होंडा एक्टिवा के अगर इंजन की बात करें तो इसमें 109.51 सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 8,000 आरपीएम पर 7.73bhp की शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 8.90nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के द्वारा संचालित है।
Honda Activa Suspensions and brakes
इसके हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन पीछे की तरफ 3 स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन के द्वारा इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए सीबीएसई ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा किया है।
Also Read This:- KTM पर बिजली गिराने आई Yamaha की ये खतरनाक बाइक, सिर्फ 40 हजार में होगा आपका
Also Read This:- Bajaj Pulsar NS 125 New Year Offer ने गिराई ktm Duke पर बिजली, ले जाए मात्र 12 हजार की डाउन पेमेंट के साथ