TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है धमाल अपने पॉवरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स से, बस इतनी कीमत पर  

TVS Raider 125: टीवीएस मोटरसाइकिल निर्माता भारती बाजार में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल को पेश करती है। जिसमें इसकी सेगमेंट की सबसे शानदार मोटरसाइकिल टीवीएस रेडर 125 को माना जाता है। क्योंकि यह पावरफुल इंजन के साथ स्पोर्टी लुक में शानदार माइलेज देती है। इसके अलावा इसमें काफी एडवांस्ड फीचर्स भी मिलता है। 

बता दें कि टीवीएस रेडर 125 को टीवीएस ने अपने सेगमेंट में हाल ही में शामिल किया है। इसे शामिल करने का एकमात्र उद्देश्य भारतीय बाजार में मौजूद अन्य मोटरसाइकिल को टक्कर देना है। क्योंकि इस सेगमेंट में टीवीएस मोटरसाइकिल के पास यह पहला मोटरसाइकिल है जो इस कीमत पर सबसे शानदार माइलेज फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ पेश की जाती है। 

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Engine

टीवीएस रेडर 125 पावरफुल इंजन द्वारा संचालित है। इसमें 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, तीन वल्व इंजन का उपयोग किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा जुड़ा हुआ है। इस इंजन के साथ आप मात्रा 5.1 सेकंड के समय में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकते हैं। जबकि इसमें आपको 99 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।  

TVS Raider 125
TVS Raider 125 Engine

TVS Raider 125 Mileage

टीवीएस रेडर 125 की अगर माइलेज की बात करें तो इसके साथ 55 से 60 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज मिलता है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 123 किलोग्राम है। और इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है। 

TVS Raider 125 Features

अब अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसके साथ आपको 5 इंच फुली डिजिटल कलर डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट के साथ-साथ वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स में आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।  

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Price

टीवीएस रेआदर 125 को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और 10 रंग विकल्प में पेश किया गया है। 

वेरिएंट कीमत 
रेडर 125 सिंगल सीट – डिस्क₹ 97,054
रेडर 125 डिस्क₹ 97,998
रेडर 125 सुपर स्क्वाड संस्करण₹ 1,01,161
रेडर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट₹ 1,06,573
TVS Raider 125 Price

TVS Raider 125 Suspensions and brakes

इसके सस्पेंशन सेटअप में आप आगे की ओर  टेलीस्कोपिक फोर्क पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक के द्वारा इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसके दोनों पहियों पर संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।  

TVS Raider 125 Rival

टीवीएस रेडर 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा एसपी 125, हीरो ग्लैमर और बजाज पल्सर एनएस 125 से होता है।  

Also Read This:- New Year Offer Honda SP 125: कंपनी ने निकाली गजब की ऑफर, शोरूम में मची धूम मात्र 5,999 रुपए में ले जाए घर, ये रही पूरी जानकारी 

Also Read This:- Bajaj Pulsar NS 125 New Year Offer ने गिराई ktm Duke पर बिजली, ले जाए मात्र 12 हजार की डाउन पेमेंट के साथ