Hero की शुर ओर ताल को बिगाड़ दिया Honda की Activa, कड़क माइलेज से ढा रही है कहर  

Honda Activa 6G: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर में होंडा की एक्टिवा है। जिसका दबदबा कम होने का नाम नहीं लेता है। यह हर साल सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली स्कूटर में शामिल हो ही जाती है। इसका एकमात्र कारण यह है कि इसके दमदार परफॉर्मेंस और खतरनाक माइलेज, इसके खतरनाक माइलेज ने हीरो की शुर ओर ताल को बिगाड़ के रख दिया है।  

Honda Activa 6G Mileage

होंडा एक्टिवा एक कंप्यूटर सेगमेंट में पेश की जाने वाली सबसे शानदार स्कूटर है। इस स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन मिलता है। इस इंजन के साथ होंडा एक्टिवा 50 से 55 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देती है।  

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

Honda Activa 6G Price

होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में 4 वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। जिसमें इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 88,819 रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 95,369 रुपए (ऑन रोड कीमत दिल्ली) है। इस स्कूटर को नौ रंग विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है।  

Honda Activa 6G Features

Honda Activa फ़ेअटूरेस की बात करें तो इससे हाल ही में एक बड़ा अपडेट देकर भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसके साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ईंधन गेज, ट्रिप मीटर, खतरा चेतावनी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसके अपडेटेड वर्जन में आपको स्मार्ट की की सुविधा मिलती है। जिसकी मदद से आप इसकी रखरखाव की सिफर, चोरी रोधक फीचर्स और की लेस स्टार्ट स्टॉप का लाभ उठा सकते हैं।  

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

Honda Activa 6G Engine

होंडा एक्टिवा 6G को पावर देने के लिए इसमें 109.51 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 8,000 आरपीएम पर 7.53bhp की शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 8.5nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

Honda Activa 6G Brakes

एक्टिवा 6G के सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे को तरफ सिंगल प्रिलोड एडजेस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप से नियंत्रित किया गया है। और इसकी ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

Also Read This:- KTM को भी धूल चाटा रही Yamaha की ये कंटाप बाइक, कम कीमत में सुपर स्पोर्ट बाइक, देखें कीमत और फीचर्स

Also Read This:- Yamaha की नस-नस को तोड़ रही KTM की यह कंटाप लुक बाइक, खतरनाक फीचर्स के साथ मिल रही इतनी कीमत पर