घर ले जाए Honda Activa 6G कोड़ियों के भाव, मात्र 2,600 रुपए की EMI Plan पर  

Honda Activa 6G EMI Plan: होंडा एक्टिवा 6G इंडिया की टॉप सेलिंग स्कूटर है। जो सबसे तेजी से भारतीय बाजार में हर साल बिक्री करती है‌। अगर आप भी होंडा एक्टिवा 6G को खरीदने का मन बनाएं है। तो हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे बेस्ट EMI Plan जिसकी मदद से आप होंडा एक्टिवा 6G को बड़ी आसान किस्तों के साथ खरीद सकते हैं। 

Honda Activa 6G EMI Plan

होंडा एक्टिवा 6G की कीमत भारतीय बाजार में 89,843 रुपए से शुरू होती है। इसे आप बहुत ही कम EMI Plan के साथ अपने घर ले जा सकते हैं। इसके लिए बस आपको 19,999 रुपए की डाउन पेमेंट करने की जरूरत होगी। इसके बाद यह आपको 12% की ब्याज दर से 3 साल के कार्यकाल अवधि पर मात्र 2,600 के प्रत्येक महीने की किस्त पर होंडा एक्टिवा 6G को आप अपने घर ले जा सकते हैं। पर यह EMI Plan आपके शहर और राज्य के अनुसार अलग हो सकते है। इससे संबंधित जानकारी के लिए नजदीकी डीलर शिप से संपर्क करे।

Activa
Activa

Honda Activa 6G Price

होंडा एक्टिवा 6G भारत में पांच वेरिएंट और 9 रन विकल्प के साथ उपलब्ध है। जिसकी शुरुआती कीमत 89,843 रुपए से इसके टॉप वैरियंट 96,939 रुपए (ऑन रोड दिल्ली) तक जाती है। इस मोटरसाइकिल का वजन 106 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर का है।  

FeaturesDetails
Price RangeRs. 89,843 to Rs. 96,939 (On-road Delhi)
Weight106 kilograms
Fuel Tank Capacity5.3 liters
Mileage47 to 50 kilometers per liter
Engine Specification109.51cc BS6 single-cylinder, air-cooled engine
Power: 7.73bhp @ 8,000 RPM
Torque: 8.90Nm @ 5,500 RPM
Top Speed: Up to 85 km/h
Suspension SystemFront: Telescopic Suspension
Rear: 3-step Adjustable Suspension
Brake SystemCBS (Combi Brake System)
Front and Rear: Drum Brakes
RivalsTVS Jupiter, Suzuki Access, Yamaha RayZR, Hero Maestro Edge
Highlight

Honda Activa 6G Mileage

होंडा एक्टिवा 6G सड़क पर शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देती है। जिससे आपकी पैसे की बचत होती है। यही वजह ही की लोग इसे ज्यादा पसंद करते है। होंडा एक्टिवा 6G के साथ आपको 47 से 50 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज मिल जाता है। यह 109.51 सीसी का पावरफुल इंजन द्वारा संचालित है। 

Honda Activa 6G Features

होंडा एक्टिवा 6G की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एंटी थिप सिस्टम मिलता है जिसकी वजह से आपकी गाड़ी की सुरक्षा बढ़ जाती है। इसके अलावा इसमें आपको कीलेस हैंडलबार लॉक/अनलॉक, बिना चाबी के स्टोरेज भंडार को खोलने की अनुमति और अंतिम पार्किंग स्थान का पता लगाने में किया जाता है। इसके अलावा इसके डिजिटल कंट्रोल पर आपको एनालॉग स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ईंधन पोजीशन और टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Activa
Activa

Honda Activa 6G Engine

होंडा एक्टिवा 6G की अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके साथ 109.51 सीसी BS6 सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 8,000 आरपीएम पर 7.73bhp की शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 8.90nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह मोटर से आप सबसे उत्तम गति 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक की जा सकते हैं। 

Honda Activa 6G Suspension and brakes

होंडा एक्टिवा 6G के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे की तरफ 3 चरण समायोज्य सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। और इसकी ब्रेकिंग सिस्टम के कार्य को करने के लिए सीबीएसई तकनीक के साथ इसके दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।  

Honda Activa 6G Rival

होंडा एक्टिवा 6G का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, यामाहा रे जेडआर और हीरो मेस्ट्रो एज से होता है। 

Also Read This:- KTM RC 125 को खरीदना हुआ आसान, EMI Plan जान दिल बाग बाग हो जाएगा आपका 

Also Read This:- Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan खुशियों से खिल उठेंगे आप, मात्र 5,600 रुपए देकर ले जाए घर