Hero Xtreme 160R 4V 2023: हीरो मोटर को अपने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले अपने नहीं जेनरेशन एक्सट्रीम 160R 4V को लॉन्च किया है, जो किया भारतीय सड़कों पर धूम मचा रही है। नई जनरेशन स्ट्रीम 160 4V काफी बेहतर डिजाइन और आकर्षक लुक साथ आती है। इसके साथ ही से कोई बेहतरीन फीचर्स और पावर के साथ भी संचालित किया जा रहा है।
Hero Xtreme 160R 4V varient and colours
एक्सट्रीम 160R 4V को कुल तीन वेरिएंट और चार बेहतरीन रंग विकल्प के साथ संचालित किया जाता है। वेरिएंट में इसे standard, connected और pro शामिल है। वही रंग विकल्प में इसे Blazing Sports Red, Neon Shooting Star, Matt Slate Black और Matt Slate Black है।
Hero Xtreme 160R 4V Engine
बाइक को संचालित करने के लिए 163 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर/ऑयल कूल्ड इंजन के साथ चार वॉल्व तकनीकी का प्रयोग किया जाता है। यह इंजन विकल्प 16.6 बीएचपी और 14.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। हालांकि इस दो वॉल्व इंजन व्हीकल के साथ भी संचालित किया जाता है, जिसमें कि यह वर्तमान इंजन की तुलना में 1.36 बीएचपी और 0.4 एनएम का कम टॉर्क जनरेट करती है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित किया जाता है। बाइक का कुल वजन 145 किलोग्राम का है, कि इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है।
Hero Xtreme 160R 4V Features list
सुविधाओं में इसे पुरी तरह से एलईडी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाता है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेबर मीटर और एक समय दिया गया है। हालांकि आप इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ भी जोड़ सकते हैं, जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल में आने वाले एसएमएस और कॉल अलर्ट की नोटिफिकेशन को बाइक पर ही देख सकते हैं।
इसके अलावा भी इसमें एक e sim और स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिए बताने वाली टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम और रोडसाइड अस्सिटेंस जैसी खास सुविधा दी गई है। लेकिन ध्यान दें यह सुविधा केवल pro वेरिएंट में ही पेश किया गया है।
Xtreme 160R 4V Hardware
बाइक के बेस और कनेक्टेड वेरिएंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक और प्रीलोड एडजेस्टेबल रीयर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप की पेशरकश की गई है। जबकि इसके टॉप वैरियंट में बेहतरीन हैंडलिंग के लिए यूपीएसआइड डाउन फ्रंट फ्रॉक और ज्यादा बेहतर और मस्कुलर रीयर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा और बेहतरीन सुरक्षा के लिए सिंगल चैनल ABS भी दी गई है।
Hero Xtreme 160R 4V Price in India
Hero की इस bike कीमत भारतीय बाजार में 1.52 लाख रुपए से शुरू होकर 1.62 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।
Xtreme 160R 4V Compitation
इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar NS160, Yamaha FZ s शामिल हैं।