इस नवरात्रि Hero Splendor plus को ले जाए सिर्फ 2,770 रुपए की आसन किस्त पर 

Hero Splendor plus: हीरो मोटर का भारतीय बाजार की सबसे बड़ी दो पहिया निर्माता कंपनी है। इस नवरात्रि हीरो मोटोकॉर्प अपनी स्प्लेंडर पर बेहतरीन छूट प्रदान कर रही है। अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है तो आप इसे आसान किस्त की सहायता से ले सकते हैं।  

Hero Splendor plus Low emi plan  

हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत भारतीय बाजार में 86,000 से शुरू होकर 89,000 हजार रुपए ऑन रोड दिल्ली तक जाती है। अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है, तो आप इसे केवल 10,999 की डाउन पेमेंट करके अपने घर लेकर जा सकते हैं। जहां पर आपको अगले 3 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हर महीने 2770 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। ध्यान दें कि यह ईएमआई प्लान आपके शहर और डीलरशिप पर अलग हो सकती है अली जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।  

hero splendor plus
hero splendor plus

Hero Splendor plus Variant and Colours  

हीरो स्प्लेंडर प्लस का भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिस्म की एक स्पेशल एडिशन भी शामिल है। इसके अलावा इसे 7 रंग विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें कि Black के साथ Silver, Black के साथ Purple, Black के साथ Sports Red, Heavy Grey के साथ Green, Bumble Bee के साथ Yellow, Firefly Golden, Silver Nexus Blue शामिल हैं।  

hero splendor plus
hero splendor plus

Hero Splendor plus Engine 

बाइक को संचालित करने के लिए 97.2 सीसी इंजन का प्रयोग किया जाता है, जिसे कि अब भारत सरकार की नई obd2 के तहत संचालित किया गया है। यह इंजन विकल्प 7.91 बीएचपी और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस का कुल वजन 122 किलोग्राम का है, और इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि यहां 60 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।  

FeatureHighlight
Engine Capacity97.2 cc
Mileage60 kmpl
Maximum Power8.02 bhp at 8,000 rpm
Maximum Torque8.05 Nm at 6,000 rpm
Transmission4-speed manual
Fuel SystemCarburetor
Front BrakesDrum, 130 mm
Rear BrakesDrum, 110 mm
Front SuspensionTelescopic Hydraulic Shock Absorbers
Rear Suspension5-step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers
Wheel SizeFront – 18 inches, Rear – 18 inches
Tyre SizeFront – 2.75 x 18, Rear – 2.75 x 18
Weight112 kg (Kerb Weight)
Price on road Delhi Starting from 86,000 rupess
highlight

Hero Splendor plus Features  

hero splendor plus

सुविधाओं में इसे एनालॉग मीटर के साथ संचालित किया जाता है, जिसमें की स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल टैंक इंडिकेटर और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है। सस्पेंशन सेटअप में से सामने की तरफ टेलीस्कोप फ्रॉक्स जो कि पीछे की तरफ ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। बाइक में आगे पीछे दोनों चक्कों में ड्रम ब्रेक दिया गया है।  

ये भी पढ़ें:- Hero Xtreme 160R 4V के नए लुक ने मचा दिया बवाल, शोरुम के बहार लगी लम्बी कतारें 

ये भी पढ़ें:- TVS की इस बाईक ने किया Hero और Bajaj का जीना हराम, गजब के लूक के साथ ढा रही है कहर 

ये भी पढ़ें:- अब होगा असली धमाका लॉन्च होने जा रही है Hero Splendor Electric, बस चार्ज करें और चलाए इतने किलोमीटर, एडवांस फीचर्स के साथ