Hero karizama 210 के फर्स्ट लुक में मचाया धमाका , ये रही कीमत और इंजन की डिटेल्स

Hero karizama 210 : हीरो मोटर कंपनी ने मारी जबरदस्त एंट्री स्पोर्ट्स बाइक मे होगी काटे की रेस , ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि पिछले कई दिनों ऐसे से मीडिया में बोले जा रहे है, की हीरो बंद हो चुकी स्पोर्ट्स बाइक करिजमा को दुबारा से लांच करने जा रही है। साथ ही ये बताया जा रहा है की इस बाइक में कई नए फीचर्स का इस्तेमाल किया  जा सकता है। 

हलाकि , आगे और क्या – क्या नई फीचर्स  देखने को मिल सकते है इसको लेकर अभी कोई अधिक जानकारी नहीं मिली है।  इस खबर में आपको बाइक में आने बाले कीमत और इंजन के बारे में पूरी जानकारी देंगे 

Hero karizama 210
Hero karizama 210 के फर्स्ट लुक में मचाया धमाका

Hero karizama 210 की इंजन

hero karizma 210 के इंजन की बात करे तो 249 सीसी की इंजन दी जा सकती है।  साथ ही इस इंजन में एयर कूलर सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है। और सेफ्टी को ध्यान रखते हुए दोनों व्हील में डिस्क ब्रिके का प्रयोग किया जा सकता है। 

Hero karizama 210  की फीचर्स 

बहुत जबरजस्त फीचर्स के साथ मे इसमें रीडिंग मोड , नेविगेशन , मोबाइल चार्जिंग और मोबाइल कन्नेक्टविटी जैसी सुविधा जोड़ जा सकती है। इसमें आगे जैसे की फ्यूल गेज, डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ट्रिपोमेटेर , स्टैंड इंडिक्टर , इंजन ऑन- ऑफ बटन और डिजिटल ओडोमीटर और कुछ फीचर देखने को मिल सकती  है। 

Hero karizama 210 की  माइलेज  

हलाकि यह हीरो मोटर की बाइक है इसलिए इसकी माइलेज  ठीक – ठक रहने वाली है।  कंपनी के सूत्रों को मनो तो इस स्पोर्ट्स बाइक में 40 – 45kmpl तक की  माइलेज दे सकती है।  जिसमे की लगभग 13 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल सकता है।  

Hero karizama 210 की कीमत 

देखता जा रहा है की हीरो करिजमा 2024 की कुल दो वेरिएंट में देखने को मिल सकता है।  जिसमे से पहले वेरिएंट की कीमत लगभग 2.39 लाख रूपए  हो सकती है।  वही , दूसरे वेरिएंट की कीमत लगभग 2.45 लाख रूपए हो सकती है

ये भी पढ़े :- New Hero Passion+ की बुकिंग मात्र इतनी कीमत पर हुई शुरू, ये रही फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी

ये भी पढ़े :-Harley Davidson X400 पर आधारित, आ रही हैं Hero 440cc की बाइक, देखें क्या होगी इसकी फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी

ये भी पढ़े :-Hero की आ रही है स्प्रोटी लुक वाली Hero Maxi Scooter इस महीने में होगी लॉन्च