अगर आप Maruti की कार लेने जा रहे हैं और आपके मन में हलचल है कि कौन सी गाड़ी मारुति की सबसे ज्यादा बिकती है तो हम आज आपको इस लेख में मारुति के सबसे ज्यादा बिकने वाले गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप इसे मात्र 1 लाख रुपए मे अपने घर ले जा सकते हैं।
Maruti भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी में से एक है इनकी कारों में से सबसे ज्यादा Maruti Wagon R इस साल जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा बेची गई है। Wagon R जनवरी 2023 मे 20,466 कारे बेची है। अगर आप गाड़ी को लेने की सोच रहे हैं तो मारुति की कार को मात्र 1 लाख रुपए के डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते हैं।
इसे लेने के लिए आपको बस अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर 1 लाख रुपए के डाउन पेमेंट कर 11,780 रुपए प्रति महीने के ईएमआई देकर 5 साल के कार्यकाल पर मात्र 12% के बैंक इंटरेस्ट पर इसे अपने घर ले जा सकते हैं। मारुति की इस कार्य की शुरुआती कीमत 5.53 लाख रुपए से 7.41 लाख रुपए एक्स-शोरूम के बीच है।
Maruti Wagon R फीचर्स और इंजन
मारुति वैगनआर 4 विकल्प वैरीअंट में उपलब्ध है और 2 डुएल टोन 6 मोनोटोन रंग विकल्प में मिलता है। इसके फीचर्स में 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोरटैनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन नियंत्रण, स्पीकर संगीत सिस्टम, यूएसबी चार्जर पावर स्टेरिंग और कई महत्वपूर्ण फीचर्स मिलता है।
इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको दो इंजन विकल्प के साथ आती है एक 1 लीटर पेट्रोल इंजन जोकि 67 पीएस का पावर और 89 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। वही एक 1.2 लीटर पेट्रोल जोकि 90 पीएस का पावर और 113 एनएम का ट्रक उत्पन्न करता है। यह दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से जुड़े हैं। इसके एक सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है जो 1 लीटर इंजन के साथ 57 पीएस का पावर और 82.1 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इससे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti wagonr Dark edition के इस नए लुक के लिए लोगों होड़, बिक्री में भी no 2 पर जानें कैसे
इसे भी पढ़ें:- Skoda ओर Volkswagen का करने खेल खत्म जल्द लॉन्च होगी ये Hyundai की जबरदस्त सेडान, शुरू हुईं बुकिंग पर
Bhai please aap content kaise find karte ho ye batao please kyu ki me agar automobile ke upar blog likhta hu to mere ko sirf 1 ya 2 hi topic milte hai please help karo bhai