Renault अपनी गाड़ियों में इस महीने दे रही है बंपर डिस्काउंट जल्दी करें कहीं मौका छूट ना जाए आपके हाथ से। रेनॉल्ट ने जून 2023 के लिए अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट पेश कर रही है। रेनॉल्ट की गाड़ियों पर आपको 67,000 की छूट देखने को मिलती है।
रेनॉल्ट कंपनी की तरफ से सबसे अधिक छूट रेनॉल्ट टाइगर पर पेश किया गया है जो कि सब 4 मीटर एसयूवी सैगमेंट में आती है। इसके अलावा रेनॉल्ट ड्राइवर और क्विड पर भी बंपर छूट दी गई है। कंपनी की तरफ से सभी मॉडलों को ग्रामीण छूट और स्क्रैप छूट भी दी जा रही है। ध्यान दीजिए कि कंपनी MY22 और MY23 दोनों इकाइयों पर छूट प्रदान कर रही है।
Renault की गाड़ियों पर आई बंपर डिस्काउंट जल्द करें कहीं मौका छूट ना जाए
कंपनी की तरफ से कॉन्पैक्ट एसयूवी रेनॉल्ट काइगर पर MY22 और MY23 में निर्मित बीएस चरण 1 के गाड़ियों के लिए कुल छूट ₹62,000 की मिलती है, जिसमें कि आपको ₹25,000 की नगद छूट,₹25000 का एक्सचेंज बोनस,₹12000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलता है। ₹25000 का नगद छूट केवल ऑटोमेटिक वैरीअंट के लिए लागू है मैनुअल और टर्बो वैरीअंट पर आपको केवल ₹15,000 का छूट मिलता है।
Bs6 फेज 2
BS6 2 में निर्मित गाड़ियों पर ₹25,000 का नगद डिस्काउंट जो कि केवल RXT और RXT O टर्बो वैरिएंट पर ही लागू होता है जबकि RXZ वेरिएंट के लिए ₹10,000 का नगद डिस्काउंट मिलता है।
इसके अलावा भी ₹25,000 का एक्सचेंज बोनस,₹12,000 का कॉर्पोरेट छूट और ₹10,000 का लॉयल्टी बोनस कुल मिलाकर 67,000 का बंपर डिस्काउंट बन जाता है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti का करने साम्राज्य खत्म आ रही है नई Renault की 7 सीटर गाड़ी जल्द ही होगी वैश्विक शुरुआत
रेनॉल्ट काइगर के बारे में
Renault Kiger की कीमत भारतीय बाजार में 6.50 लाख रुपए से शुरू होकर 11.23 लाखों रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
Renault Kiger का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Mahindra xuv300, Nissan Magnite, Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue, kia sonet और Maruti Suzuki Fronx से होती है।
इसे भी पढ़ें:- 100,,000 के डाउन पेमेंट कर घर ले जा Renault Triber को मिल रहा है भारी डिस्काउंट कहीं मौका चूक ना जाए अभी चेक करें कीमत।
काइगर 2 पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है 1.0 लीटर एनए पेट्रोल इंजन जोकि 72 बीएचपी की शक्ति और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है जबकि दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जोकि 100 बीएचपी की शक्ति और 160nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजनों में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक और सीबीटी मिलता है।
इसे भी पढ़ें:-Renault की करेंगी छुट्टी Maruti Ertiga और XL6 की ये नई फीचर्स, अब प्रिमियम के साथ ज्यादा माइलेज