2024 Bajaj Chetak Premium: बजाज मोटरकॉर्प इंडिया ने 2024 चेतन प्रीमियम अर्बन वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के बाद बजाज मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। इस अपडेट में बजाज चेतक को बड़ी परिवर्तन मिलता है। इस स्कूटर को अब एक नए वेरिएंट TecPac (वैकल्पिक) पैकेज का भी लाभ मिलता है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक प्रीमियम को 1.35 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है। जबकि इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपए है।
2024 Bajaj Chetak Premium Features
बजाज चेतक प्रीमियम वेरिएंट में सबसे बड़ा अपडेट इसमें एक नई पांच इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले को शामिल किया गया है। इसके अन्य विशेषताओं में सेल्फ कैंसिलिंग ब्लिंकर, बाय और दाएं नियंत्रण स्विच, एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडल लॉक और एक सीट खोलने वाली स्विच मिलता है।
इसके अलावा इसके एडवांस फीचर्स में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ टर्म बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम, ऑन स्क्रीन म्यूजिक कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और रिवर्स मोड जैसे एडवांस फीचर्स आपको इस पैकेज के साथ मिलता है।
2024 Bajaj Chetak Premium Battery Pack
दिलचस्प बात यह है कि इस स्कूटर के साथ अब आपको 73 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली है। क्योंकि इसकी बैटरी पैक में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ अब 3.2 किलोवाट बैट्री पैक को शामिल किया गया है। जिससे अब इसकी रेंज भी बढ़ गई है। इस पैकेज के साथ अब आपको 127 किलोमीटर का रेंज मिलता है। जो पहले की तुलना में काफी लंबा है।
बजाज चेतक प्रीमियम टीम के साथ कंपनी 800 वाट का चार्जर ऑफर कर रही है। जो इस स्कूटर को 30 मिनट चार्ज करने पर 15.6 किलोमीटर का रेंज तक चलाया जा सकता है।
2024 Bajaj Chetak Premium Colours
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक प्रीमियम तीन रंग विकल्प में पेश किया गया है- इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक और हेज़लनट और अर्बन टीम में आपको मोटे ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटालिक ब्लू सहित अन्य चार रंग विकल्प में पेश की जाती है।
Also Read This:- New Year Offer Honda SP 125: कंपनी ने निकाली गजब की ऑफर, शोरूम में मची धूम मात्र 5,999 रुपए में ले जाए घर, ये रही पूरी जानकारी
Also Read This:- ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा, Yamaha MT 15 मात्र 6,069 रुपए की किस्त में आपका, अभी चेक करे प्लान
Also Read This:- Bajaj का कारोबार ठप कर देगा KTM का ये चार्मिंग बाइक, एडवांस फीचर्स के साथ, देखते ही हो जाएगा प्यार