Bajaj Avenger 220 Street: बजाज मोटर ने भारतीय बाजार में फिर से अपनी सबसे बड़ी क्रूजर बाइक की पेशकश कर दी है। बजाज मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में फिर से अवेंजर 220 स्ट्रीट को लॉन्च किया है जो की कई कॉस्मेटिक परिवर्तन के साथ पेश किए गए हैं।
भारतीय बाजार में क्रूजर बाइक के तौर पर केवल 220 स्ट्रीट अवेंजर ही उपलब्ध है इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है।
Bajaj Avenger 220 Street 2023
नई बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 का डिजाइन वर्तमान मॉडल के समान ही है, यह अपने वर्तमान के सभी डिजाइन एलिमेंट्स और इंजन विकल्प के साथ हार्डवेयर विकल्प को भी आगे बढ़ा रही है।
डिजाइन से बात करें तो यह अपने इस डिजाइन को आगे भी संचालित रखती है जिसमें की एक सर्कुलर हेडलाइट के साथ एक छोटा सा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ी इंडिकेटर दिए जाते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसके इंजन टैंक, सिंगल पीस सीट और सिंगल पीस ग्रैब रेल में भी कोई परिवर्तन नहीं किया है। बजाज स्ट्रीट 220 2023 को दो रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसमें की ब्लैक और स्पाइसी रेट शामिल है।
सुविधाओं की बात करें तो बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ, टेकोमीटर, स्टैंड अलर्ट, फ्यूल मेटल, ट्रिप मीटर, स्टैंड कट ऑफ इंजन, और बेहतरीन माइलेज इंडिकेटर मिलने वाले हैं।
Bajaj Avenger 220 Street इंजन स्पेसिफिकेशन
बाइक को संचालित करने के लिए 220 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 18.76 बीएचपी की शक्ति और 17.55 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। बाइक में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है इसके साथ ही कंपनी दावा करती है कि यह 40 kmpl का माइलेज प्रदान करता है। बाइक का कुल वजन 163 किलोग्राम का है।
हार्डवेयर विकल्प पुराने मॉडल का समान ही है सामने की तरफ टेलिस्कोप भी फ्रंट फ्रॉक्स जबकि पीछे की तरफ ड्यूल रियर शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप कि सुविधा मिलती है। ब्रेकिंग के मामले में इसे सामने की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ पेश किया गया है। आगे की और 17 इंच के पहिए और पीछे की तरफ 15 इंच के पहिए मिलते हैं।
Bajaj Avenger 220 Street कीमत
बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 2023 की कीमत भारतीय बाजार में 1.43 लाख रुपए एक्स शोरूम है।
ये भी पढ़ें:- Honda से लेकर Bajaj की बड़ी मुश्किल लॉन्च हो गई TVS Raider Marvel edition, अब Iron Man की शक्तियों के साथ
ये भी पढ़ें:- लड़कियों का चुराने दिल लॉन्च हुई नई Bajaj Pulsar RS200 , नई इंजन और धाकड़ फीचर्स के साथ
ये भी पढ़ें:- गदर मचाने आ रही है New Bajaj discover 160 दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ तगड़ा फीचर्स भी