गदर मचाने आ रही है New Bajaj discover 160 दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ तगड़ा फीचर्स भी

New Bajaj discover 160: Bajaj motorcycle कंपनी भारतीय बाजार में अपने नहीं डिस्कवर को फिर से लॉन्च करने जा रही है। बजाज मोटर्स भारतीय बाजार में दो फ्रेंचाइजी को संभालती है जिसमें की एक पल्सर और दूसरा डिस्कवर है और दोनों ही भारतीय बाजार में काफी ज्यादा प्रचलित है। बजाज डिस्कवर भारतीय बाजार की एक समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक थी, और अब कंपनी इसी को एक नए रूप और बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ पेश करने जा रही है।

New Bajaj discover 160

नई बजाज डिस्कवर में कई बेहतरीन अपडेट में देखने को मिलने वाले हैं इसमें 160 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है, जो कि पुराने संस्करण की तुलना में ज्यादा पावर जनरेट करने वाली है। इस इंजन को चार स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित करने वाली है। इसके अलावा कंपनी अब इसे भारत सरकार की नई obd2 के तहत संचालित करने वाली है जिस कारण से यह अब अधिक परफॉर्मेंस देने वाला है। इसके अलावा भी उम्मीद किया जा रहा है कि यह भारतीय सड़कों पर 55 से 60 KMPl का माइलेज देगी।

New Bajaj discover 160 हार्डवेयर

हार्डवेयर विकल्प की बात करें तो इसे सामने की ओर टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक जबकि पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप के साथ संचालित किया जाने वाला है। इसके साथ इसका सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा और संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम मिलने वाला है।

New Bajaj discover 160
New Bajaj discover 160

New Bajaj discover 160 फीचर्स फीचर्स

हालांकि अभी तक गाड़ी के बारे में कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे नया स्पीडोमीटर के साथ टेकोमीटर और फ्यूल मीटर मिलने वाला है। बाइक में साइड स्टैंड अलर्ट, गियर पोजीशन इंडिकेट, स्पीड अलर्ट, और एक चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दिया जाने वाला है। ‌

New Bajaj discover 160 कीमत और लॉन्चिंग

जैसा की कंपनी ने अभी तक इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद किया जा रहा है कि इस 2024 में किसी समय लॉन्च किया जाएगा जबकि इसकी कीमत ₹1,00,000 एक्स शोरूम होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- New Bajaj Pulsar 150 अब बस 6,000 की कीमत पर, जबर्दस्त लुक ओर बेहतरीन माइलेज देख हो जाओगे दीवाने