TVS Bike लेने वालो के लिए आए बुरी ख़बर कंपनी ने इस मॉडल की कीमतों को बढ़ाया, जानें नई क़ीमत

TVS Bike भारत की सबसे स्पोर्टी बाइक बनाने की लिए जानी जाती हैं। टीवीएस मोटर्स का भारत में 16.65% से 14% तक मार्केट शेयर रखती है। टीवीएस मोटर्स भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। टीवीएस मोटर्स की भारत में कई सारी स्पोर्ट्स बाइक के साथ-साथ नॉर्मल बाइक भी आती है। सबसे ज्यादा टीवीएस की बाइकों की मांग पर नजर डालें तो टीवीएस अपाचे सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली बाइक है।

TVS Bike
TVS Bike

TVS Bike ने अपनी TVS Apache RTR 200 4V की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

TVS Apache RTR 200 4V नई कीमत

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V की नई कीमत भारतीय बाजार में 1,41,670 रुपए रखी गई है। यह भारत में दो वेरिएंट में पेश की जाती है पहला सिंगल चैनल एबीएस दूसरा डुएल चैनल एबीएस के साथ। सिंगल चैनल एबीएस की कीमत भारतीय बाजार में ₹1,41,670 है जबकि इसके ड्यूल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 1,46,720 रखी गई है। यह सभी कीमतें ex-showroom भारत हैं।

TVS Apache RTR 200 4V फीचर्स

अगर हम इसमें फीचर्स सूची पर ध्यान दें तो इसमें नई एलइडी हैडलाइट के साथ एक एलइडी डीआरएल मिलता है। एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन सिस्टम, एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट, फ्यूल वार्निंग, एसिस्ट फंक्शन, लीन एंगलमोड और क्रशअलर्ट जैसी सुविधा मिलती है।

इसे भी पढ़ें:- बुलेट भी इसके लुक के सामने भारती है पानी TVS Ronin है नाम, बस इतनी कीमत पर आपकी

इसमें आपको तीन ड्राइविंग मोड स्विच दिए गए हैं। राइड मोड, अर्बन मोड ,रेन मोड और स्पोर्ट्स मोड मिल जाता है। इसमें आपको 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 800 मिलीमीटर की सीट ऊंचाई मिलती है। 90/90—17 के आगे के अलॉय व्हील् जबकि पीछे की तरफ़ 130/70—17 का अलॉय व्हील् मिलता है।

TVS Bike
TVS Bike

इंजन स्पेसिफिकेशन

इंजन की बात करें तो इसमें 197.75 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन के साथ आती है जोकि 8,500 आरपीएम पर 20.2 बीएसपी की शक्ति और 7500 आरपीएम पर 16.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

अन्य खबर

सिर्फ टीवीएस नहीं बल्कि कई बाइक निर्माता कंपनियों ने अपने कीमतों में इजाफा किया है। इसके अलावा भी कई कंपनियां इलेक्ट्रिक क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा रही है आने वाले दिनों में हमें भारतीय सड़कों पर पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ी जरा देखने को मिलने वाली है। ‌

इसे भी पढ़ें:- TVS Bike की हो रही है बल्ले बल्ले सेल्स रिपोर्ट आई सामने जनवरी 2023 मे Apache, Raider, RR310 ने की तवाड़तोड़ बिक्री। बिक्री करके कर दी इन गाड़ियों का पत्ता साफ।

इसे भी पढ़ें:- TVS Raider 125 दिल मोह लेगी आपका, इसके रंग और डिजाइन है इतना खास