XUV 400 EV की बुकिंग नहीं ले रही है रखने का नाम, अब तक कंपनी ने किया है कमाल का बुकिंग

महिंद्रा भारत की एक प्रमुख कार निर्माता कंपनी के रूप में सामने आती है जिसकी भारत में कई गाड़ियां चलती है जिसमें कि सबसे प्रमुख महिंद्रा स्कार्पियो, स्कार्पियो एन, महिंद्रा थार, xuv700 है, लेकिन इसकी एक और सब कंपैक्ट एसयूवी xuv300 भी आती है, जिसका की एक नया इलेक्ट्रिक संस्करण महिंद्रा ने  XUV 400 के नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमतों का खुलासा कुछ समय पहले ही किया गया है और साथ में इसकी बुकिंग हुई 21,000 रुपए की टोकन राशि के साथ शुरू कर दी गई थी।

XUV 400 EV बुकिंग

महिंद्रा ने पहले 5,000 ग्राहकों के लिए लॉन्चिंग कीमत पर गाड़ी देने का वादा किया है जिसकी कीमत 15.99 लाखों रुपए है। इसे भारत में 2 वेरिएंट्स में पेश किया गया है EL और EC इसकी बुकिंग अभी तक 10,000 से अधिक हो चुकी है। यह xuv400 के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है।

महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक में एक और रिकॉर्ड बनाया है इसने 9 डिग्री तापमान पर लद्दाख के स्पीति वैली के खतरनाक सड़कों पर बिना रुके 24 घंटा में 751 किलोमीटर की दूरी तय की है जो कि इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है क्योंकि उस तापमान पर पेट्रोल और डीजल दोनों कहीं ना कहीं जमने सुरक्षा, और अगर इलेक्ट्रिक की बात करें तो उसकी बैटरी बहुत तेजी से डिस्चार्ज होने लगती है।

XUV 400 EV फीचर्स और सुरक्षा

फीचर्स मैच में 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, ड्राइविंग मोड इत्यादि मिलता है। वहीं सुरक्षा के तौर पर छह एयरबैग, हिल होल्ड एसिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी मिलती है।

XUV 400 EV बैटरी और चार्जिंग

इसमें आपको दो बैटरी विकल्प मिलता है एक 34.5kwh का बैटरी पैक मिलता है वहीं EC ओर EL वेरिएंट में 39.4kwh का बैटरी पैक मिलता है दोनों बैटरी समान पावर देती है जो की 150bhp का पॉवर ओर 310एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इसमें 3.3kw चार्जर से चार्ज किया जा सकता है जो बैटरी को 13 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज कर देती हैं। जबकि 7.2kw चार्जर 6.5 घंटे में गाड़ी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। इसके EL में आपको 456 किलोमीटर का माइलेज की रेंज और EC वैरीअंट में 375 की रेंज मिलती है।

XUV 400 EV प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में अब तक राज कर रही Tata Nexon EV से होगा जैसा कि कुछ समय पहले तक कोई प्रतिद्वंदी नहीं था।

इसे भी पढ़ें:- गर्दा माइलेज के साथ लॉन्च हुई Toyota Urban cruiser Hyryder CNG, कीमत और फीचर्स है कमाल का

इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV 400 EV booking हुई शुरू इतनी कम कीमत पर लगी लोगों की लंबी कतार मिलती हैं 456km की रेंज