सही समय 2024 Maruti Swift खरीदना हुआ आसान, कंपनी की तरफ से बंपर ऑफर, अब बस इतनी कीमत पर ले जाए घर

2024 Maruti Swift Offer : अगर आप भी मारुति स्विफ्ट खरीदने की सोच रहे हैं और एक बेहतरीन ऑफर का इंतजार कर रहे थे, तो फिर यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर होने वाला है। मारुति सुजुकी की तरफ से भारतीय बाजार में एरिना और नेक्सा डीलरशिप के तहत एक बड़ी ऑफर का ऐलान किया गया है।

यह ऑफर नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में होने वाला है। इसके अलावा भी मारुति सुजुकी स्विफ्ट की चौथे जनरेशन को बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

2024 Maruti Swift Offer list 

कुल छुट 42,000

मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर कंपनी की तरफ से कुल 42,000 का छुट दिया जा रहा है। जिसमें की 15,000 रुपए तक का नगद छूट,₹20000 तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। ध्यान दें की ऊपर बताया गया ऑफर की सारी जानकारी फरवरी 2024 तक ही मान्य रहने वाला है। इसके अलावा मारुति सुजुकी की कीमतों में ₹5000 की बढ़ोतरी भी की गई है। 

2024 Maruti Swift
2024 Maruti Swift

2024 Maruti Swift Price in India 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 5.99 लाख रुपए से 9.03 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और 10 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। नीचे रंग विकल्पों के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

Color OptionMonotone/Dual-Tone
Solid Fire Red with Pearl Midnight Black RoofDual-Tone (Roof: Pearl Midnight Black)
Pearl Metallic Midnight Blue with Pearl Arctic White RoofDual-Tone (Roof: Pearl Arctic White)
Pearl Arctic White with Pearl Midnight Black RoofDual-Tone (Roof: Pearl Midnight Black)
Metallic Magma GreyMonotone
Pearl Midnight BlackMonotone
Pearl Arctic WhiteMonotone
Metallic Silky SilverMonotone
Solid Fire RedMonotone
Pearl Metallic Midnight BlueMonotone
Pearl Metallic Lucent OrangeMonotone
Colours

2024 Maruti Baleno खरीदना हुआ आसान, नहीं चाहीए लाखों रुपए बस 11,986 रुपए की आसन किस्त पर, मिलता हैं टनाटन फीचर्स 

2024 Maruti Swift Engine 

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 90 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा सीएनजी संस्करण में भी यही इंजन विकल्प का प्रयोग किया जाता है, जहां पर है यह 77.5 बीएचपी और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

मात्र 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर ले जाएं Maruti Wagon R को अपने घर

2024 Maruti Swift Mileage 

नीचे निम्नलिखित तौर पर मारुति के द्वारा दावा किया गया माइलेज के बारे में जानकारी दी गई है। 

VariantTransmissionClaimed Fuel Efficiency (kmpl or km/kg)
1.2-litre MTManual22.38
1.2-litre AMTAutomated Manual22.56
CNG MTManual30.90 km/kg
Engine

2024 Maruti Swift Features and Safety

2024 Maruti Swift
features

फीचर्स में  7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एक कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, प्रीमियम लेदर सीट, ठंडा क्लब बॉक्स और पीछे की यात्रियों के लिए भी ऐसी कंट्रोल दिया गया है। वहीं सुरक्षा फीचर्स के तौर पर दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट, रियल पार्किंग सेंसर मिलता है। 

Maruti Brezza ने टाटा और ह्युंडई का किया सफाया, बन गई सबके दिलों की रानी, इस कीमत पर मचा रही तबाई

2024 Maruti Swift Rivals 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Grand i10 NIOS और Renault Triber के साथ होता है। 

Maruti Fronx खरीदना हुआ आसान, हो गई सस्ती, बस इतनी कीमत पर ले जाए घर, 28.51 का माइलेज के साथ करे मौज