अब आपका सपना, सपना नहीं हकीकत होगा, BMW G 310 RR जैसे सुपर स्पोर्ट बाइक खरीदना हुआ आसान सिर्फ़ 12 हजार रुपए की जरूरत 

BMW G 310 RR: सुपर स्पोर्ट बाइक निर्माता BMW को कौन नहीं जानता है। यह भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल को प्रदर्शित करती है। जिसमें इसकी सेगमेंट की सबसे शुरुआती वेरिएंट बीएमडब्ल्यू की G 310 RR है। यह प्रीमियम स्पोर्ट बाइक है जिसे खरीदने के सपने अक्सर लोग देखा करते हैं। लेकिन यह महंगी बाइक होने के कारण अक्सर लोगों के सपने अधूरे रह जाते हैं। 

अगर आप भी इस मोटरसाइकिल को खरीदने की सपने देख रहे हैं। और आपके सपने पूरा नहीं हो रहे हैं तो हम आपके लिए सबसे बेहतर EMI Plan लेकर आए हैं। जिसके मदद से आप अपने सपने को आसानी से आसान किस्तों में चुका कर बीएमडब्ल्यू G 310 RR जैसे सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल को अपना बना सकते हैं। 

BMW G 310 RR
BMW G 310 RR

BMW G 310 RR Price In India

बीएमडब्ल्यू G 310 RR भारत में कुल दो वेरिएंट के साथ स्पोर्ट और स्टैंडर्ड में उपलब्ध है। जिसमें सपोर्ट वेरिएंट की कीमत 3लाख रुपए और स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 3.50 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इस मोटरसाइकिल के साथ तीन कलर विकल्प उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू G 310 RR का कुल वजन 174 किलोग्राम का है। और इसके साथ 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। 

BMW G 310 RR EMI Plan

बीएमडब्ल्यू G 310 RR को 12,000 रुपए के प्रत्येक महीने की EMI Plan के साथ खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको 45,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने होंगे, जो आपको 12% की ब्याज दर से 3 साल के कार्यकाल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद आप 12,000 रुपए के प्रत्येक महीने के तौर पर जमा कर बीएमडब्ल्यू G 310 RR को अपने घर ले जा सकते हैं।

परंतु ध्यान दें यह EMI Plan आपके राज्य और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें। 

BMW G 310 RR
BMW G 310 RR

BMW G 310 RR Features

बीएमडब्ल्यू G 310 RR फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रीडिंग मूड, फुली एलइडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर, एलईडी टर्न लाइट से संयोजित है। इसमें आपको स्मार्ट फीचर्स के रूप में इसकी डिजिटल कंट्रोल पर स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। 

BMW G 310 RR Engine

बीएमडब्ल्यू G 310 RR के अगर इंजन की बात करें तो इसके साथ 312.5सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। जो 9,700 आरपीएम पर 33.5bhpकी शक्ति और 7,700 आरपीएम पर 27.3nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। कंपनी दावा करती है कि यह मोटरसाइकिल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। 

BMW G 310 RR Brakes

बीएमडब्ल्यू G 310 RR के हार्डवेयर और ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसमें  यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप से मोटरसाइकिल को नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए दोहरे चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा किया है। 

Also Read This:- Suzuki GSX 8R: Kawasaki को उखाड़ फेंकने पॉवरफुल इंजन के साथ बहुत जल्द हो रही है लॉन्च 

Also Read This:- अब महंगी Bike खरीदना हुआ आसान, Kawasaki Ninja 300 सिर्फ 12,000 रुपए के किस्त पर ले जाए घर