बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield अपनी आगामी बाइक scram 440cc पर काम कर रही है। यह बाइक रॉयल इनफील्ड की होने वाली सबसे दमदार बाइको में से एक होने वाली है।
Royal Enfield अपनी आगामी बाइक पर तेजी से काम कर रहाहै और यह 1 साल के अंदर लॉन्च हो सकता है।स्क्रैम 440 आंतरिक रूप से कोडनेम D4K, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 लिक्विड कूल्ड प्लेटफार्म पर आधारित नहीं होगी बल्कि इसमें हिमालयन और स्क्रैम 411 में मिलने वाले 411cc इंजन से प्राप्त एयर और ऑयल कोल्ड 440cc इंजन द्वारा संचालित होगी।
स्क्रैम 440 एक एडवेंचर बाइक होगी या नहीं इसका इंतजार दुनिया को है रॉयल इनफील्ड मौजूदा स्टाइल शानदार और सुलभ प्रदर्शन के लिए जाना जाता है लेकिन इसका प्रदर्शन स्तर हिमालयन 450 की तुलना में काफी कम होने की संभावना है। क्योंकि स्क्रीन एक ब्रांड के अंतर्गत आएगी इसलिए यह हिमालया की तरह ऑफ रोडिंग मोटरसाइकिल नहीं होगी।
स्क्रैम 440 काफी किफायती मॉडल होने की संभावना है लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह मौजूदा स्क्रीन 411 के साथ बेचा जाएगा यानही।
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Classic Electric 2024 में होगी लॉन्च ये रही सभी जानकारी रेंज, फीचर्स, लूक
Royal Enfield scram 440cc फीचर्स
रॉयल इनफील्ड स्क्रीम 440 फीचर्स की संभावनाओं को देखें तो इसमें आपको स्क्रीम 411cc की तरह फीचर्स देखने को मिलने की उम्मीद है लेकिन इसकी इंजन की क्षमता को बढ़ाया गया है इसमें आपको 440cc का bs6 इंजन लगा है। जो संभवतः 24.3 बीएचपी की पावर और 32nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही इसमे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के द्वारा संचालित किया जा सकता है। और इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम होने की उम्मीद है।
इसके फीचर्स में इसमें बल्ब इंडिकेटर्स के साथ एक हैलोजन लाइट और एक एलइडी टेल लाइट होने की उम्मीद है इसके अलावा इसमें आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर और अन्य सुविधा के साथ सिंगल प्वाइंट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगी।
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield के चाहने वालों के लिए खुश खबरी जल्द लॉन्च होने वाली हैं Royal Enfield Classic 650
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Hunter 350 ने अपनी ही बाईक का कर दिया धंधा चौपट, अब पूछ नहीं रहे हैं इन्हें लोग