Honda shine की करने हवा घूम आ रही है New Hero Passion Plus, खास इस कीमत पर हुई लॉन्च। हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हैं। हीरो मोटरकॉर्प हर साल सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री भारत में करती है, जिसमें की सबसे ऊपर हीरो स्प्लेंडर का नाम आता है।
कुछ समय पहले ही हौंडा ने 100सीसी सैगमेंट में अपनी New Honda Shine 100 को लॉन्च किया है, जो कि भारतीय बाजार में सीधी तौर पर हीरो मोटरकॉर्प को टक्कर देगी। और इसी डर से हीरो ने एक बहुत बड़ा दाव खेला है।
हीरो मोटरकॉर्प ने हीरो पैशन प्लस को भारतीय बाजार में फिर से कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया है। कम मांग होने के कारण इसे 2019 में बंद कर दिया गया था।
New Hero Passion Plus स्टाइलिंग
डिजाइन की बात करें तो नई हीरो पैशन प्लस मैं आपको कई बेहतरीन ग्राफिक्स का प्रयोग और ज्यादा प्रीमियम लगने वाला है। यह हीरो की अन्य मॉडलों की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी लगती है। बाइक कुछ अच्छे ग्राफिक्स पेंट के साथ पेश हुई है। बाइक मैं ग्राफिक्स फ्यूल टैंक से लेकर ग्रैब रेल सेक्शन तक फैला हुआ है। हेडलैंप काउल में भी मैचिंग ग्राफिक्स को देखा जा सकता है।
नई हीरो पैशन प्लस को 3 नए रंग भी मिलते हैं जिसमें ही स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्स्ट ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे रंग विकल्प है।
New Hero Passion Plus फीचर्स
सुविधाओं के मामले में नई हीरो पैशन प्लस हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसे ही सुविधाओं के साथ आती है। इसमें i3s तकनीकी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और स्पेशियस यूटिलिटी केस मिलता है। बाइक में आपको एक लंबी सीट मिलती है जोकि दो सवारी के लिए आरामदायक यात्रा को सुनिश्चित करता है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
बाइक 97.2 सीसी एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन इंजन के साथ संचालित है जो कि 8000 आरपीएम पर 5.9 बीएचपी की शक्ति और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेटर करती है। यह इंजन चार स्पीड ट्रांसमिसन के साथ आता है। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ 130 एमएम का ड्रम ब्रेक मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Kawasaki Ninja 300 2023 अब हुई नए अंदाज के साथ नई रूप में लॉन्च अब करेंगी सड़कों पर तबाही
हालांकि इसके माइलेज के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 60 से अधिक किलोमीटर की माइलेज के साथ आएगी। हीरो पैशन प्लस 115 किलोग्राम के वजन के साथ आती है इसके अलावा 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
New Hero Passion Plus price
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 76,301 हजार रुपए से शुरू की गई हैं।
इसे भी पढ़ें: आ गई पहली मेक इन इंडिया Harley Davidson X440 बाइक अब रॉयल एनफील्ड का काम तमाम
इसे भी पढ़ें: आ गई नई सिग्नेचर लूक के साथ Hero HF Deluxe 2023 फीचर्स और कीमत देख लोगों की लंबी कतारें