Toyota Urban Cruiser Hyryder को टोयटा किर्लोस्कर मोटर्स ने अब भारत में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी अपना दबंग गिरी जमाने के लिए अपनी मेड इन इंडिया टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइड को लॉन्च कर रही है। टोयोटा किर्लोस्कर ने साउथ अफ्रीका में अपनी हायराइडर को लॉन्च किया है लेकिन कुछ परिवर्तनों के साथ। टोयोटा हायराइडर भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह भारत में माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 12.11 लाख रुपए से शुरू होती है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder South Africa
साउथ अफ्रीका के बाजार में से अर्बन क्रूजर हायराइडर के नाम से नहीं बल्कि केवल अर्बन क्रूजर के नाम से पेश किया गया है। इसे दक्षिण अफ्रीका में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है XS, XR और XR AT है।
रंग विकल्प की बात करें तो इसे वहां 7 मोनोटोन और 4 ड्यूलटोन रंग विकल्प में पेश किया गया है। मोनाटोन रंग विकल्प में मिस्टि कपर्ल, प्रीमियम लिक्विड सिल्वर, लक्स रेड, शैडो ग्री, जेट ब्लू, शैडो ब्लैक और स्मोक ब्लैक शामिल है। 17 इंच का मिश्र धातु पहिया भी पेश किया गया है।
इसका अधिकतर डिजाइन भारत में पेश की गई हायराइडर के समान ही कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- गर्दा माइलेज के साथ लॉन्च हुई Toyota Urban cruiser Hyryder CNG, कीमत और फीचर्स है कमाल का
Toyota Urban Cruiser Hyryder South Africa features
जहां भारतीय बाजार में ऐसे कई आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस किया गया है वही साउथ अफ्रीका में इसे कुछ चुने हुए फीचर्स के साथ ही पेश किया गया है। जिसमें की 7 इंच का स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ, स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बिना चाबी का प्रवेश, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, और सुरक्षा में 6 एयरबैग, वायरलेस डोर लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी जैसी सुरक्षा प्रदान की गई है।
वहीं भारत में यह कई बेहतरीन सुविधाओं के साथ पेश होती है जिससे कि 360 डिग्री कैमरा, आगे की ओर हवादार सीटें, डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ऑल व्हील ड्राइव फंक्शन मिलता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder इंजन विकल्प
हुड के नीचे जा हमें भारत में हाइ ब्रिड और सीएनजी का विकल्प मिलता है वही साउथ अफ्रीका में से यह सुविधा नहीं दी गई है। साउथ अफ्रीका में यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है जो कि 101 बीएचपी की शक्ति और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ।
कीमत
अर्बन क्रूजर की कीमत साउथ अफ्रीका में 14 लाख रुपए भारतीय मुद्रा में रखी गई है, जो कि भारत में इसकी कीमत 10.73 लाख रुपए से 19.74 लाख रुपए तक जाती है।
इसे भी पढ़ें:- Toyota Urbana cruiser hyryder में आई खराबी बुला रही है वापस ये निकला कारण
इसे भी पढ़ें:- भारत की पहली electric 7 seater गाड़ी का हुआ आगाज आ रही है New Citroen C3 Aircross EV कीमत हैं इतनी