MG comet EV 2023: – MG India भारत में अपनी सबसे छोटी कार को लॉन्च करने जा रही है। MG Comet EV का कंपनी ने पहला इंटीरियर छवि को शेयर किया है। MG अपनी इस सबसे छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी को 19 अप्रैल को पेश करने जा रही है। यह गाड़ी Tata Nano से भी छोटी है आकर में। MG comet EV में बेहतर फीचर्स और स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलने वाली है।
MG Comet EV 2023 New teaser
एमजी कॉमेंट इलेक्ट्रिक की नई इंटीरियर छवि जिसे कि एमजी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस छवि में हम काफी बेहतरीन सुविधाओं को देख सकते हैं। इसमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील जिस पर क्रूज कंट्रोल और इन्फोटेनमेंट सिस्टम के बटन दिए गए हैं। गाड़ी में 10.25 इंच का ड्यूल इंटीग्रेटेड टच स्क्रीन मिलता है, जिसके अंदर इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए रोटरी डायल और काफी अलग डिजाइन के साथ एसी वेंट्स भी देखने से मिलते हैं।
MG comet EV 2023 आयाम
आकार की बात करें तो यह टाटा नैनो से भी है, लेकिन ऊंचाई और चौड़ाई में मारुति सुजुकी अल्टो k10 से ज्यादा है। इसमें आराम से 4 आदमी सफर कर सकते हैं, यह केवल दो दरवाजों के साथ पेश किया गया जाएगा। आप इसे एक सबसे छोटी माइक्रो इलेक्ट्रिक गाड़ी भी कर सकते हैं जो कि एक काफी अलग पहचान बनाने वाला है।
MG comet EV 2023 बैटरी पैक
एमजी इलेक्ट्रिक को वैश्विक बाजार में दो बैटरी पर के साथ पेश किया गया है। उम्मीद है कि इसी तरह भारत में भी इसे लॉन्च किया जाएगा। पहला 17.3 kwh का बैटरी पैक मिलता है जो कि 200 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। जबकि दूसरा 267 kwh का बैटरी पैक मिलता है जो कि 300 किलोमीटर रेंज का दावा करती है। इसे इंडोनेशिया बाजारों में इन्हीं दोनों बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है। गाड़ी में आगे की तरफ 40 पीएस की इलेक्ट्रिक मोटर है जो कि पिछले पहियों को पावर देती है।
इसे भी पढ़ें:- आ गई Nano से भी छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG air EV जो की बस एक बार चार्ज करने पर 300km की देती हैं रेंज
MG comet EV 2023 सुरक्षा
सुरक्षा सुविधाओं की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, आगे की और दो एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक एक्टिविटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसी सुविधा मिलती है।
MG comet EV 2023 कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख रुपए से 15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक होने की उम्मीद है। यह MG ZS EV के नीचे बैठने वाला है।
कहीं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में टाटा टियागो इलेक्ट्रिक और Citroen C3 EV से होगी।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने अप्रैल माह में अपनी गाड़ियों पर दी बंपर छूट
इसे भी पढ़ें:- MG Car मचा रही है हाहाकार मार्च 2023 से 60000 रुपए तक बढ़ जाएगी Hector, Astor सहित इस कार की कीमत।