Facelift kia Sonet 2023 आई सामने पहली बार जासूसी छवि में, नए फीचर्स और नए रूप में

Facelift kia Sonet 2023: – किआ मोटर जल्द ही अपनी सोनेट का एक फेसलिफ्ट संस्करण लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। किआ सोनेट की पहली बार फेसलिफ्ट जासूसी छवि को दक्षिण कोरिया मैं देखा गया है, जहां पर यह एक अलग डिजाइन लैंग्वेज के साथ काफी नए और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ देखा गया हैं। किआ सोनेट भारत की प्रीमियम सब कंपैक्ट एसयूवी में आती है। इसका कैबिन सभी 4 मीटर एसयूवी की तुलना में सबसे अधिक प्रीमियम है।

नई किआ सोनेट मैं काफी कुछ परिवर्तन देखने को मिलने वाला है, जैसे कि नया फ्रंट डिजाइन और रियर प्रोफाइल इसके अलावा भी कई नई एडवांस तकनीकी को भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

Facelift kia Sonet 2023 डिजाइन

अगर हम इसके जासूसी छवि पर नजर डालें तो 2024 में लॉन्च होने वाली किआ सोनेट काफी नए फीचर्स और बड़े बदलावों के साथ पेश होगी। इसमें नया ग्रिल, हेडलैंप स्टाइल, प्रोजेक्टर लाइट्स लगी है। सामने की तरफ ऐसा लगता है कि इसमें उल्टे एल आकार की लाइटिंग सेटअप है, जिस के ऊपरी हिस्से में हैडलैंप है, और बीच में खड़ी डीआरएल और ठीक उसके नीचे फॉग लैंप हाउसिंग मिलता है।

कार भारी छलावरण के साथ नजर आ रहा है, लेकिन इसके अलॉय व्हील्स सोनेट एक्स लाइन के समान है। इस रीयर प्रोफाइल को भी एक नया रूप में पेश किया गया है। उम्मीद है कि इस का नया डिजाइन भाषा सड़कों पर अपनी उपस्थिति बेहतर दर्ज कर पाएगी।

Facelift kia Sonet 2023 फीचर्स और केबिन

फीचर्स मैं काफी कुछ जुड़ा जाने वाला है वही इसके क्या बिन मैं बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है। सोनेट का कुछ समय पहले ही एक फेसलिफ्ट संस्करण को पेश किया गया था लेकिन यह अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट होने वाला है। हालांकि इसमें एक नया और फ्रेश लुक देने के लिए कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए जाएंगे।

सुविधाओं में इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और एडवांस कार कनेक्टिविटी तकनीकी होगी। इसके अलावा गाड़ी में बॉस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, आगे की ओर हवादार सीटें और पीछे की तरफ ऐसी वेंट्स में शामिल होने वाले हैं। उम्मीद है कि नई फेसलिफ्ट सोनेट में ADAS तकनीकी के साथ आगे की ओर हीटेड सीट फंक्शन और और डिजिटल ड्राइवर डिस्पले पेश किया जाएगा। क्योंकि किआ सेल्टोस मैं यह सब ऑफर किया जाने वाला है।

Facelift kia Sonet 2023 इंजन

हुड के नीचे एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं होगा, यह अपने वर्तमान इंजन विकल्पों के साथ संचालित रहने वाला है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मौजूद होंगे। गियर बॉक्स विकल्प में मैनुअल, आईएमटी और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स जारी रहने वाला है।

Facelift kia Sonet 2023 सुरक्षा

सुरक्षा सुविधाओं में इसमें 6 एयर बैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,  इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, रीयर पार्किंग कैमरा और आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी सुरक्षा सुविधाएं होगी।

Facelift kia Sonet 2023 कीमत और प्रतिद्वंदी

यह अपने वर्तमान कीमत की तुलना में अधिक प्रीमियम होने वाली है। वही इसका मुकाबला वर्तमान में हुंडई वेन्यू, महिंद्रा xuv300, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और निशान मैग्नाइट की गाड़ियों से होती है।

इसके अलावा भी इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा और आने वाली मारुति सुजुकी फ्रंक्स से होगी।

इसे भी पढ़ें:- Kia Carens 2023 updated हुई लॉन्च, क़ीमत के साथ इंजन में भी बदलाव

इसे भी पढ़ें:- Kia ओर seltos की अब खेर नहीं,Honda New SUV लगा देगी इन गाड़ियों की वाट, फीचर्स और कीमत लाजवाब