2023 Nissan Magnite Geza का हुआ आगाज अब सब की बजाएगी पुंगी अपनी इन फीचर्स ओर इंजन के साथ और बस इतने दाम पर हुई लॉन्च जानिए पूरी जानकारी। क्या हैं इसमें खास। निशान मैग्नाइट ने अपनी भारत में पेश एकलौती सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपडेट कर दिया है। निशान अपनी मैग्नाइट को एक नई एडिशन में लॉन्च किया है जिससे कि वह गेजा एडिशन के नाम से बुलाते हैं।
दरअसल गेज़ा एडिशन जापानी थिएटर और अभिव्यंजक संगीत विषयों पर आधारित है। Nissan Magnite Geza edition में होने वाला है कमाल का फीचर्स और दमदार सुविधा के साथ सुरक्षा अवल दर्जे की।
2023 Nissan Magnite Geza price (कीमत )
Nissan Magnite Geza edition की कीमत इसके XL ट्रिम में 7.34 लाख रुपए पड़ती है जबकि इसके टॉप मॉडल XV में इसकी कीमत 7.81 लाख रुपए एक्स शोरूम पड़ती है। आपको बता दें कि दोनों ट्रेन में नॉन टर्बो पावरट्रेन के साथ लैस किया जाता है। अगर आप Geza edition को अपनी ड्रीम कार बनाना चाहते हैं तो अपनी नई जिंदगी शोरूम या फ़िर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ₹11,000 की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं।
2023 Nissan Magnite Geza Engine Specifications (इंजन स्पेसिफिकेशन)
बोनट के नीचे यह अपने उसी पुराने इंजन के साथ संचालित है। 1.0 लीटर 3 सिलेंडर एनए पैट्रोल इंजन जो कि 71 बीएचपी की शक्ति और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। अगर आप इसकी turbo-charged पेट्रोल इंजन की तरफ जाते हैं तो उसमें 99 बीएचपी की शक्ति और 160 एनएम का टॉर्क मिलता है और यह 5 स्पीड मैनुअल और सीबीटी गियरबॉक्स के साथ संचालित है। इसके अलावा यह नियम अब भारत सरकार की bs6 2.0 नियम के साथ संगत है।
इसे भी पढ़े :- Next Gen Nissan kicks जासूसी करते हुऐ आई नजर, बड़े बदलाव और नई प्लेटफार्म पर आधारित
2023 Nissan Magnite Geza facilities (सुविधाएं)
अंदर केबिन में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है वह है इन्फोटेनमेंट सिस्टम इसके अलावा भी इस खास एडीशन में बेहतर और ज्यादा आरामदायक लेदर सीट्स जिनके ऊपर गेज एडिशन की बैचिंग की गई है। खास सुविधाओं में इसे 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले तकनीकी मिलती है जोकि वायरलेस रूप में काम करती है। इसके अलावा गाड़ी में जेबीएल के स्पीकर, शर्क फिन एंटीना, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप, कार कनेक्टिविटी, रीयर कैमरा जैसी सुविधा मिलती है।
एक नजर सुरक्षा पर डालें तो इसमें अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुरक्षा सुविधाएं पेश की गई है।
2023 Nissan Magnite Geza Competitor (प्रतिद्वंदी)
वैसे तो निशान मैग्नेट गेजा एडिशन का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है लेकिन इसके नॉर्मल वैरीअंट का मुकाबला भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा xuv300 से होती है।
इसे भी पढ़े :- Nissan Magnite का सामने आया ये नया अवतार, जिसे देख सभी कर निर्माण कंपनी की हालत हुई खराब