2023 kia sonet Aurochs edition: kia motors ने अपनी सोनेट का एक नया संस्करण को भारतीय बाजार में पेशकर दिया है जिसे देख लोगों के मुंह में लड्डू फूट रहे हैं और बोल रहे हैं क्या कमाल की गाड़ी है। किआ मोटर्स Sonet Aurochs edition को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस एडिशन में खास तौर पर इसके बाहरी डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं इसके अलावा इंटीरियर में भी कुछ अपडेट मिलने वाले हैं।
2023 kia sonet Aurochs edition वैरीअंट और रंग विकल्प
kia sonet Aurochs edition यह सोनेट का HTX वेरिएंट पर आधारित है और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आती है। इस नए एडिशन को चार रंग विकल्प प्राप्त होते हैं जिसमें की ग्रेविटी ग्रे, औरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइटपर्ल मिलता है।
2023 kia sonet Aurochs edition डिजाइन
अन्य कॉस्मेटिक अपडेट में फ्रंट और रियर स्केट प्लेट्स, सेंटर व्हील कैप्स, ग्रील, डोर वार्निश और साइंसकिट प्लेट्स पर जनरल एक्सेंट मिलते हैं। इसके अलावा इस नए एडिशन में ब्लैक आउट ग्रिल,16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्, एलइडी हेडलैंप और एलइडी टेल लाइट्स मिलता है। नॉर्मल संस्करण से अलग करने के लिए फ्रंटग्रील पर साइड में Aurochs का बिचिंग और नीचे की ओर स्पीड प्लेट में ऑरेंज रंग का उपयोग किया गया है।
इसे भी पढ़ें:- Kia sonet 2023 facelift नए अवतार में होगी लॉन्च, XUV 300 और Tata Nexon को करेंगी इन फीचर के साथ बजार से बहार
2023 kia sonet Aurochs edition फीचर्स
फीचर्स में 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वाले एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिल रही है। इसके अलावा गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और क्रूजकंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, चार एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि सुविधाएं मिलती है।
2023 kia sonet Aurochs edition इंजन
हुड के नीचे सोनट के इस विशेष एडिशन में 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया गया है। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल में आपको 118 बीएचपी की शक्ति और 172 एनएम का टॉर्क मिलता है जबकि 1.5 लीटर डीजल में 114 बीएसपी की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। गियरबॉक्स विकल्प में आईएमटी इकाई मानक रूप से है जबकि 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक यूनिट के साथ और 7-speed डीसीटी इकाई ऑप्शनल में उपलब्ध है।
2023 kia sonet Aurochs edition वैरीअंट और कीमत
Kia SonetAurochs edition मैं आपको 4 ट्रीम देखने को मिलते हैं जिसकी कीमत है निम्नलिखित नीचे दी गई है।
Sonet Aurochs edition 1.0L petrol IMT | 11.85 Lakh |
Sonet Aurochs edition 1.0 petrol DCT | 12.39 lakh |
Sonet Aurochs edition 1.5L Diesel IMT | 12.65 lakh |
Sonet Aurochs edition 1.5L Diesel AT | 13.45 lakh |
इसे भी पढ़ें:- Kia sonet 2023 launch हुई अब नई कीमत और कुछ ख़ास फीचर्स के साथ
इसे भी पढ़ें:-Facelift kia Sonet 2023 आई सामने पहली बार जासूसी छवि में, नए फीचर्स और नए रूप में