Yamaha RD350: यामाहा ने जापान में एक ट्रेडमार्क सबमिट किया है जिसमें की RD350 और RZ250 शामिल है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्दी हमें 80 और 90 के दशक मैं धूम मचाने वाली इन बातों को फिर से नए अवतार में देखने को मिलेगा।
Yamaha RD350 भारत में बेहद खास मोटरसाइकिल मैं आती है जो कि अपनी आवाज और अपनी परफॉर्मेंस के कारण जाने जाती है। यह बाइक अब भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसकी चर्चा अभी भी हमें देखने को मिलती है। और कहीं कहीं इसे बिना किसी क्षति के साथ भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए भी देख सकते हैं।
इसका भारत के लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है, अगर इसे फिर से लॉन्च किया जाता है तो यह कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी। भारत में रेट्रोबाइक्स की दीवानगी बढ़ती जा रही है बल्कि भारत ही नहीं विश्व में भी उसकी डिमांड बढ़ती जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- क्या आप तीन पहिए की स्कूटी को देखना नहीं चाहेंगे आ गई है गर्दिश मचाने 2023 Yamaha Tricity स्कूटर कम्फर्ट राइड के साथ।
Yamaha RD350
दरअसल जापान में दायर किए गए RZ350 और RZ250 के लिए ट्रेडमार्क आवेदन कक्षा 12 के तहत है। हालांकि इस समय अन्य कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है, ओआईएम अक्सर ट्रेडमार्क्स नाम रखते हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है यह उत्पादन चरणों तक पहुंच पाएगा। RD350 की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, उम्मीद है कि जल्दी कुछ ना कुछ देखने को मिलने वाला है।
Yamaha RD350 से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं
अगर मान लिया जाए की RD350 को फिर से एक बार पुन र्जीवित किया जा रहा है तो इसमें क्या क्या परिवर्तन हमें देखने को मिलने वाले हैं। पहली बात यह अपने उस पुराने लुक को छोड़कर आधुनिक क्लासिक रूप में पेश होने की संभावना है। इसके हार्डवेयर और उत्सर्जन को भी नई आरएंडी नीति के तहत तैयार किया जाएगा।
पुराने जमाने में मिलने वाली Yamaha RD350 में 347 सीसी एयर कूल्ड इंजन मिलता था जो की अधिकतम 39 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता था, यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता था।
इंजन परिर्वतन में इसे एक फोर स्ट्रोक इंजन मिलने की संभावना है, इसके अलावा भी इसमें स्थाई सुविधाओं को पेश किया जाएगा जैसे कि डिजिटल डिस्पले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रेक्शन कंट्रोल, डबल चैनल एबीएस, एलईडी सेटअप इत्यादि।
प्रतिद्वंदी
अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो अभी इस सैगमेंट में राज करने वाली Royal Enfield 350 को कड़ी टक्कर मिलने वाली है, इसके अलावा भी यह Honda Henss CB350, jawa, और आने वाली Bajaj Triumph और Hero Harley जैसी को टक्कर देगी।
इसे भी पढ़ें:- 2023 Yamaha Fascino and RayZR scooters दमदार फीचर्स और किफायती कीमत पर भारत में लॉन्च।
इसे भी पढ़ें:- Yamaha Neo 2023 नए रूप के साथ नए फीचर्स में हुई लॉन्च, क़ीमत में भी बढ़ोतरी