Yamaha R15 V4 Dark knight edition: यामहा ने अपनी भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल को अपडेट कर दिया है। यामहा ने अपनी r15 को एक नए एडिशन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है।
Yamaha R15 V4 Dark knight edition की कीमत 1.82 लाखों रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। इस अपडेट में खास तौर पर इसे एक नए रंग विकल्प में पेश किया गया है। हालांकि इसके अलावा अन्य कोई डिजाइन परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है। फीचर्स और इंजन भी वर्तमान चले आ रहे R15 के समान ही रहने वाले हैं।
Yamaha R15 V4 Dark knight edition
इस एडिशन में खास तौर पर इसे एक नए रंग विकल्प में पेश किया गया है जोकि मैट फिनिश और गोल्ड हाइलाइट्स मैं ऑल ब्लैक बॉडी वर्क के साथ आता है। इस नए एडिशन में गोल्डन रंग के एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं, जो कि इसे काफी आकर्षक बनाता है।
Yamaha R15 V4 Dark knight edition कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.81 लाख रुपए और 1.82 लाख रुपए और टॉप मॉडल के लिए आपको 1.86 लाख रुपए एक्स शोरूम देने होंगे।
Yamaha R15 V4 Dark knight edition इंजन स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इसके इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, यह अपने उसी 155cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ संचालित है जो कि 18.4 बीएचपी की शक्ति और 14.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्प में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। यामाहा R15 को ब्रेकिंग के लिए 283 एमएम फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क ब्रेक दी गई है। बाइक में एक यूएसडी फ्रॉक अपफ्रंट और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। यामाहा R15 4V डुएल चैनल एबीएस के साथ आती है आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक के साथ।
Yamaha R15 V4 Dark knight edition फीचर्स और डायमेंशन
सुविधाओं की बात करें तो इसमें इसकी बाय फंग्शनल एलईडी हेडलाइट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी मीटर, यामहा कनेक्टिविटी, ट्रेक्शन कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, ड्यूल हॉर्न, इसके अलावा राइटिंग मोड जिसमें की ट्रैक मोड और स्ट्रीट मोड आता है।
डाइमेशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1,990 एमएम , ऊंचाई 1,135mm, चौड़ाई 725 एमएम, सीट हाइट 815 एमएम, व्हीलबेस 1,325 एमएम और इसमें मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm कब मिल जाता है। गाड़ी का कुल कर्ब वेट 141 किलोग्राम का है जबकि इसमें 11 लीटर का फुल टंकी मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- सबसे ज्यादा तेज़, सुरक्षित, सुविधा और रेंज वाली Simple one Electric Scooter हुई इतने कीमत पर लॉन्च
इसे भी पढ़ें:- 2023 Honda 300cc Scrambler आ रही है देने Hunter को कड़ी टक्कर शानदार लुक और फीचर्स के साथ