Yamaha MT 15 V2: 2 लाख के बजट में मिलेगी ये जानदार बाइक, जाने क्या मिलता है खास

Yamaha MT 15 V2 : भारतीय बाजार में अपने क्रेजी लुक के लिए एक बाइक बहुत चर्चा में आती रहती है. जिसका नाम यामाहा MT 15 है. यामाहा कंपनी भारतीय बाजार में इतने समय से अपना दबदबा बनती आयी है. और यह यामाहा की बाइक अपने क्रेजी लुक के कारण भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद की जाती है. और यह बाइक कम कीमत में आने वाली एक स्पोर्ट बाइक है. आगे Yamaha MT 15 V2 की सारी जानकारी दी गई है |

Yamaha MT 15 V2
Yamaha MT 15 V2

Yamaha MT 15 V2 Price in India

यामाहा MT v2 वेरिएंट की कीमत 1.67 लाख रुपए से शुरू होकर 1.73 रुपए तक ऑन रोड दिल्ली जाती है. और यह बाइक सात कलर विकल्प और तीन वेरिएंट के साथ आती है | 

Yamaha MT 15 V2 Price
Yamaha MT 15 V2

Yamaha MT 15 V2 FEATURE 

भारतीय बाजार की यह एक एडवांस बाइक में से एक है, इसमें बेहद से फीचर दिए जाते हैं जैसे की LED फंक्शनल लाइट इस बाइक को स्टाइलिश लुक देने के लिए स्टाइलिश स्क्रीन दी जाती है. जो की मल्टी फंक्शनल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, शानदार डिस्प्ले,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,मोबाइल फोन कोएक्टिवित्य जैसे सुविधा इसमें देखने मिलती है | 

Yamaha MT 15 V2  feature
display
FeatureDescription
Mobile ApplicationYes
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
Fuel GaugeDigital
ClockDigital
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
Call/SMS AlertsYes
Seat TypeSplit
Passenger FootrestYes
Highlight

Yamaha MT 15 V2 Engine

इस धाकड़ बाइक को पावर देने के लिए इसमें आगे 155cc LC 4V FI  के साथ 4-valve engine का इस्तेमाल किया गया है. और यह एक दमदार इंजन है ये इंजन इस बाइक को गरम होते ही ठंडा भी करता रहता हैं. और इस बाइक में 10 लीटर की टंकी दी जाती है जो इसको 47.94 किल्लोमीटर का माइलेज देती है | 

Yamaha MT 15 V2 Suspension and brake

Yamaha कंपनी ने इस बाइक के सस्पेंशन के कार्यो को करने के लिए इसमें 37mm का यूपीएस साइड  डाउन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ लिंक्ड टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन का प्रयोग किया है. इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की ओर 282 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220 mm का डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है 

Yamaha MT 15 V2 Rivals 

यामाहा MT 15 का मुकाबला भारतीय मार्किट के अंदर बहुत सी शानदार बाइक से होता है जैसे की Bajaj Pulsar NS200 और KTM 200 Duke जैसी बाइक से होती है | 

Highlight

इस पोस्ट को भी पढ़े : Honda Shine के छप्पड़ फाड़ माइलेज ने इंटरनेट पर मचाया घमासान, खरीदने को टूट पड़े लोग 

इस पोस्ट को भी पढ़े : New Yamaha R3 धुआंधार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ इतनी कीमत पर लॉन्च