घर ले जाए Yamaha MT 15 अब इतनी सस्ती किस्त पर, नहीं होगा भरोसा 

Yamaha MT 15 Low Emi plan: यामाहा अपनी पॉपुलर बाइक MT 15 कम ईएमआई के साथ पेश कर रही है। यामाहा एमटी-15 और एग्रेसिव लुक के साथ आने वाली सस्ती स्पोर्ट बाइक है, जो कि युवाओं के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप इसे इस सीजन में लेने की सोच रहे हैं, और पैसे कम पड़ रहे हैं, तो हम आपके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आए हैं, जिसके सहायता से आप इस बाइक को आसानी से अपने घर लेकर जा सकते हैं।  

Yamaha MT 15 price and low emi plan  

Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

यामाहा एमटी-15 की कीमत भारतीय बाजार में 1.96 लाख रुपए ऑन रोड से शुरू होकर 2.02 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली रखी गई है। लेकिन अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है, तो फिर आप इसे केवल 10,999 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, जहां पर आपको अगले 3 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ 6,698 रुपए का हर महीने ईएमआई जमा करवाना होगा। ध्यान दें हो सकता है कि यह ईएमआई प्लान आपके शहर और डीलरशिप पर अलग। आदि जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।  

Yamaha MT 15 V2 variant and colours  

यामाहा एमटी 15 V2 को भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, इसके अलावा से बेहतरीन सा रंग विकल्पों में भी पेश किया जाता है, जिसमें की Racing Blue, Cyan Strom, Ice fluo vermilion, Metallic Black DLX, Dark Matte Blue, Metallic Black 2023, और हाल ही में पेश की गई Moto GP edition शामिल हैं।  

Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 Engine 

यामाहा MT-15 को संचालित करने के लिए 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड 4 वाल्व फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ भी VVA सिस्टम का प्रयोग किया जाता है, जो की 10000 आरपीएम पर 18.01 बीएचपी और 7500 आरपीएम पर 14.2 एनएम का पिक टॉक जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है जिसमें की अशिष्ट और स्लिपर क्लच भी शामिल है। बाइक में इसके अलावा क्विक स्वेटर की सुविधा नहीं मिलती है जो की R15 मैं पेश की जाती है।  

बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है, जबकि कंपनी दावा करती है कि यह 48 kmpl का माइलेज देती है। बाइक का कुल वजन 141 किलोग्राम का है।  

New Yamaha MT15 2023
New Yamaha MT15 2023

Yamaha MT 15 Features  

सुविधाओं में बाइक को अब पूर्ण रूप से एलईडी लाइटिंग के साथ संचालित किया जाता है, इस अब एलईडी टर्न इंडिकेटर और एलईडी टेल लाइट के साथ एलइडी हेडलैंप की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा बाइक में एक बेहतरीन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है, जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल को बाइक के साथ जोड़ सकते हैं, इसके बाद आप मोबाइल पर आने वाले नोटिफिकेशन को अपनी बाइक की स्क्रीन पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बाइक में बेहतरीन नेविगेशन सिस्टम की सुविधा दी गई है।  

Yamaha MT 15 Suspension and Breaks 

Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

बाइक में सामने की तरफ 37mm यूपीएसआइड डाउन फ्रॉक्स और पीछे की तरफ मोनोसोक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। जबकि ब्रेकिंग के लिए 282mm सामने की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ भी 220mm रीयर मोटर के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा के लिए ऐसी डुएल चैनल एबीएस और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सुविधा भी मिलती है।  

Yamaha MT 15 Rivals  

यामाहा की इस बेहतरीन बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में KTM 125 Duke, TVS Apache RTR 200 4V, Honda Hornet 2.0 और Bajaj Pulsar N250 के साथ होता हैं।  

ये भी पढ़ें:-इस नवरात्रि Royal Enfield Bullet 350 कम किस्त पर बनाए अपना, बस इतने पैसों की जरूरत 

ये भी पढ़ें:-Pulsar से लेकर टीवीएस की उड़ा दी नींद Yamaha की इस बाइक कम कीमत में स्पोर्टी लुक के साथ दमदार पावर

ये भी पढ़ें:-KTM के साथ TVS की भी उड़ी नींद, चुराने लड़कियों का दिल लॉन्च हुई New Yamaha MT15 2023, नए अवतार में कहर