2024 Yamaha FZ-X Chrome Edition: KTM के जीवन में उथल पुथल मचाने हो रही है लॉन्च, इस कमाल के फीचर्स के साथ  

2024 Yamaha FZ-X Chrome Edition: जापानी ब्रांड यामाहा भारत के नई दिल्ली में चल रहे 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपने प्रचलित मॉडल यामाहा FZ-X को दो नए रंग विकल्प के साथ पेश किया है। जिसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह काफी अट्रैक्टिव लुक और शानदार डिजाइन के साथ केटीएम के जीवन में उथल-पुथल मचाने के लिए तैयार है।  

2024 Yamaha FZ-X Chrome Edition price

यामाहा एफजेड FZ-X की 2024 मॉडल के साथ दो नए रंग विकल्प फूल क्रोम और ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया जाने वाला है। FZ-X भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसमें इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1.37 लाख रुपए टॉप वेरिएंट की कीमत 1.38 लाख रुपए एक्स शोरूम है। 

2024 Yamaha FZ-X Chrome Edition
2024 Yamaha FZ-X Chrome Edition

2024 Yamaha FZ-X Chrome Edition features 

यामाहा FZ-X के सुविधा में इसके साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ आपका फोन बैटरी अस्तर को इसके डिस्प्ले पर पा सकते हैं। इसके अलावा इसके स्मार्टफोन एप्लीकेशन के माध्यम से बाइक के इंजन खपत, रखरखाव की सिफारिश, अंतिम पार्क किए गए स्थान और बाइक की खराब की सूचना जैसे सुविधा भी आप पा सकते हैं।  

2024 Yamaha FZ-X Chrome Edition Engine

यामाहा FZ-X के अगर इंजन की बात कर तो इसके साथ 149 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है। जो पांच स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा संचालित है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.2bhp की शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 13.3nm का टॉर्क जनरेट करता है।  

2024 Yamaha FZ-X Chrome Edition
2024 Yamaha FZ-X Chrome Edition

2024 Yamaha FZ-X Chrome Edition Brakes

FZ-X के सस्पेंशन सेटअप में आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ सात-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक के द्वारा इसे संभाला गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसके दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। इसके सुरक्षा सुविधा में इसके साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है।  

2024 Yamaha FZ-X Chrome Edition Mileage

FZ-X एक माइलेजेबल मोटरसाइकिल की रेंज में भी आती है। इसके साथ आपको 48 से 50 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज मिलता है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 149 किलोग्राम है। और इसके साथ 10 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। 

Also Read This:- नए बदलाव के साथ 2024 Yamaha R15 अब और भी आक्रमक, खतरनाक लुक से KTM को चाटा रही है मिर्ची का स्वाद 

Also Read This:- हो गया बबाल 2024 Bajaj Pulsar N150 धुंआधार फीचर्स के साथ लॉन्च