Yamaha FZ S Fi V4 Deluxe भारत में दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, अब एयर-कूल्ड इंजन के साथ माईलेज भी होगी दमदार।

यामाहा इंडिया ने साल की शुरुआत के कुछ महीनों के बाद ही अपनी एक संस्करण Yamaha FZ S Fi V4 Deluxe को आज लॉन्च किया है।  यह बाइक जापानी बाइक निर्माता की एक कंप्यूटर पेशकश का नवीनतम संस्करण है इस बाइक की कीमत ₹1,27,400 एक्स-शोरूम से शुरू होती है। यामाहा का यह बाइक राइडर्स को काफी हद तक पसंद आएगी। क्योंकि यह बाइक में एक नया फीचर ऐड किया गया है जिससे उपयोगकर्ता को अत्यधिक सुरक्षा के साथ राइड करने का एक नया अनुभव और सुरक्षा मिलेगा।

Yamaha FZ S Fi V4 Deluxe भारत में दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, अब एयर-कूल्ड इंजन के साथ माईलेज भी होगी दमदार।

चलिए देखते हैं कि Yamaha FZ S Fi V4 Deluxe में क्या-क्या फीचर्स और सुरक्षा मिलता है।

Yamaha FZ S Fi V4 Deluxe में एक नया एलईडी इंडिकेटर मिलता है। इसकी डिजाइन आपको पूर्वोत्तर के जैसा ही मिलेगा।  FZ S Fi V4 Deluxe मे बड़े ईंधन, टैंक साइड पैनल और समग्र प्रोफाइल को अपग्रेड किया है। और इसे आगे की ओर बढ़ाया है। FZ S Fi V4 एक बड़े एलसीडी कंसोल के साथ देखने को मिलेगा। जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल होगी इसके अलावा इसके इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मे आपको गियर पोजीशन सर्विस इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आपको इस गाड़ी में मिलने वाला है।

Yamaha FZ S Fi V4 Deluxe भारत में दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, अब एयर-कूल्ड इंजन के साथ माईलेज भी होगी दमदार।

Yamaha FZ S Fi V4 Deluxe के इंजन की बात करें तो इसमें आपको पूर्वोत्तर बाइक 149cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड मोटर के द्वारा शक्ति प्रदान किया जाता है। जिसमे 12.2 बीएसपी का पावर और 13.3nm का टॉर्क जनरेट करता है। और इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। FZ S Fi V4 Deluxe के पारंपरिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक पिछले मॉडल की तरह  ही देखने को मिलेगा। इसके ब्रेक फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक में कोई बदलाव नहीं मिलता है।  राइडर्स के लिए इसमें एबीएस और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम की सुविधा दी गई है इस बाइक्स मे नवीनतम सिस्टम को राइडर की सुरक्षा के लिए इसे जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें:- Yamaha MT15, FZS, FZ-X को 2023 में मिला अब Traction control system, अभी देखे फीचर्स डिटेल।

इसे भी पढ़ें:- Yamaha FZ S FI के साथ राइडिंग का मजा अब और भी मजेदार होने जा रही हैं नए फीचर्स और धांसू लुक के साथ।