Tata Sumo Gold Next Edition आ रही है नए अवतार में इन फीचर्स के साथ, Mahindra Bolero पर गिरेगी गाज

Tata Sumo Gold Next Edition का ये अवतार क्या आ रही है नए अवतार में इन फीचर्स के साथ अगर आई तो Mahindra bolero पर गिरेगी गाज और सुरक्षा भी कमाल का होगा, आज हम इस पोस्ट में ऐसी बात की जांच पड़ताल करने वाले हैं क्या सच में टाटा मोटर्स अपने लीजेंड Sumo Gold को भारतीय बाजार में फिर से एक बार ला रही है या फिर यह बस एक अफवाह है।

Tata sumo का ये अवतार क्या आ रही है इन फीचर्स के साथ और सुरक्षा भी कमाल का होगा

टाटा मोटर्स ने अभी तक अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है कि वह Sumo को फिर से एक बार भारत में पेश करेगी। टाटा मोटर्स अपनी आगामी गाड़ियों के लिए काम कर रही है जिसमें कि टाटा कर्म को अगले साल के अंत तक ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है। एक्सपर्ट्स की मानें तो Tata sumo को फिर से भारत में पेश नहीं किया जाएगा।

और अगर ऐसा होता है तो वह कौन-कौन सी संभावनाएं हैं जो कि मुमकिन है कि इसमें हो।

Tata Sumo Gold इंजन विकल्प

हुड के नीचे बंद हो चुकी सुमो में 2956 सीसी और 1978 सीसी और 1948 सीसी का इंजन विकल्प मिलता था, उस समय इसे केवल पांच मैनुअल के साथ ही पेश किया गया था। जोकि 15 का माइलेज प्रदान करती हैं। अगर हम New Sumo में इंजन विकल की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन पेश किया जा सकता है जो कि वर्तमान में टाटा हैरियर और सफारी में पेश किया जाता है। टाटा मोटर्स के पास अभी बड़ी एसयूवी के लिए कोई पेट्रोल इंजन की सुविधा नहीं है हो सकता है कि भविष्य में पेट्रोल इंजन भी पेश किया जाए।

Tata sumo का ये अवतार क्या आ रही है इन फीचर्स के साथ और सुरक्षा भी कमाल का होगा

Tata Sumo Gold फीचर्स और सुरक्षा

अगर हम उम्मीद करें कि नई Tata Sumo Gold आ रही है तो उसमें क्या-क्या फीचर्स हो सकती है। जैसे कि एक बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर आगे की ओर पावर ड्राइवर सीट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की तरफ एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक आरबीएम और कई सारी फीचर्स मिल सकती है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, और आगे की ओर वेंटिलेटेड सीट्स भी प्रदान किया जा सकता हैं।

वहीं इसमें सुरक्षा मैं इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, हील होल्ड एसिस्ट, हील डीसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स आदि मौजूद हैं।

Tata Sumo Gold कीमत

अगर ये आती हैं तो इसकी कीमत में प्रिमियम होने वाली है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai creta electric की जासूसी छवि आई सामने रेंज और फीचर्स चौका देने वाली।

इसे भी पढ़ें:- Ola ने अपनी electric scooter को किया इतना सस्ता की लोगो की लेने के लिए लंबी कतार