क्या खास है मारूति की इस गाडी में जिसके लिए लोग हो रहे हैं पागल जानें इस पोस्ट में

क्या खास है मारूति की इस गाडी में जिसके लिए लोग हो रहे हैं पागल जानें इस पोस्ट में, हम बात करने जा रहे हैं ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हुई मारूति की आइकॉनिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल Maruti Suzuki Jimny की जो की अपनी बुकिंग की रिकार्ड तोड रही है। इसकी बुकिंग कीमत 25,000 रुपए रखी गई है। ओर इसने अब तक 15,000 से अधिक यूनिटों की बुकिंग को बार कर लिया है। इसके प्रति लोगो में इसकी चाहत बढ़ती ही जा रही है। अब महिन्द्रा के लिए भी यह गाड़ी एक टेंशन बन गया है। क्योंकि यह उसका सीधा प्रतिद्वंदी हैं। लेकिन कैसे, आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं।

क्या खास है मारूति की इस गाडी में जिसके लिए लोग हो रहे हैं पागल जानें इस पोस्ट में

क्या खास है मारूति की इस गाडी में जिसके लिए लोग हो रहे हैं पागल जानें इस पोस्ट में लेकिन डिजाइन

इसका डिजाइन काफी यूनिक रखा गया है, आप इसे मॉडिफाई करवाकर छोटी जी वैगन भी बना सकते हैं। और यह काफी जी बैगन की तरह ही दिखने वाली है। यहां आकार में काफी छोटा है जिससे कि पतली गलियां इसके लिए काफी आसान हो जाती है पार करना। यहां 5 डोर संस्करण में पेश आने वाली है जिससे कि काफी अफॉर्डेबल बन जाती है।

उनके लिए भी जो कि एक ऑफ रोडिंग गाड़ी तो चाहते हैं और उसके साथ ही एक बड़ी फैमिली कार भी। इसमें आगे की ओर राउंड एलईडी हेडलैंप के साथ वॉशर दिया गया है। होटल के बगल में ही आपको टर्न इंडिकेटर भी मिल जाते हैं। इसमें आपको 208 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है।

क्या खास है मारूति की इस गाडी में जिसके लिए लोग हो रहे हैं पागल जानें इस पोस्ट में पर जानें कोन सा इंजन विकल्प मिलता हैं

हालांकि इसमें कोई तगड़ा इंजन नहीं दिया गया है, यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है जोकि 105 पीएस की अधिकतम शक्ति और 134 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने वाली है। यह इंजन विकल्प इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन के साथ पेश किया जाएगा जिससे कि ईंधन दक्षता मैं बढ़ोतरी आने वाली है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। यह एक पूर्ण फोर बाय फोर एसयूवी है। यह भारत में मारुति सुजुकी जिप्सी की जगह पेश की गई है।

क्या खास है मारूति की इस गाडी में जिसके लिए लोग हो रहे हैं पागल जानें इस पोस्ट में

क्या खास है मारूति की इस गाडी में जिसके लिए लोग हो रहे हैं पागल फीचर्स

यह गाड़ी आपको काफी कम फीचर्स मिलने वाले है महिंद्रा थार के मुकाबले में, लेकिन कीमत में यह काफी अच्छी हो ना बन जाती है। इसमें फीचर्स के तौर पर 9 इंच का टच करें इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें कि एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टेरिंग व्हील टिल्ट मिलता है।

वहीं सुरक्षा में इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, और रेयर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती है।

क्या खास है मारूति की इस गाडी में जिसके लिए लोग हो रहे हैं पागल जानें इस पोस्ट में इसकी कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख रुपए से शुरू की जानी है, हालांकि यह भी संभावित कीमत ही है। इसकी कीमत का खुलासा मई 2023 में किया जाएगा।

क्या खास है मारूति की इस गाडी में जिसके लिए लोग हो रहे हैं पागल जानें इस पोस्ट में

यह लोगों को इतना पसंद आने का कारण इसका छोटा आकर हैं और वह इस यह रूप रफ और टफ रास्तों पर जानें के लिए भी सक्षम बन जाती हैं, जैसे की मारुति सुजुकी जिप्सी थी और कंपनी 2025 तक इसका इलेक्ट्रिक रूप भी लाने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें:- Tata sumo का ये अवतार क्या आ रही है इन फीचर्स के साथ और सुरक्षा भी कमाल का होगा

इसे भी पढ़ें:- Hyundai creta electric की जासूसी छवि आई सामने रेंज और फीचर्स चौका देने वाली।