जल्द ही आ रही है Venue facelift जो की फीचर्स के साथ सुरक्षा में भी होगा सबसे अलग

जल्द ही आ रही है Venue facelift जो की फीचर्स के साथ सुरक्षा में भी होगा सबसे अलग हुंडई मोटर भारत की दूसरी नंबर पर कार निर्माता पर आती है। हुंडई की भारत में हर सैगमेंट में चाहे वह हैचबैक हो या फिर सेडान, या फिर हम बात करें एसयूवी की हुंडई आपको हर जगह मिल जाएगी। हुंडई यही तरकीब के साथ सबसे आगे बनी रहती है इसके अलावा हुंडई अपनी मॉडलों को वक्त वक्त पर अपडेट करते रहती है। उन्हें हाल ही में अपनी नई अपडेटेड ग्रैंड i10 नेओस और हुंडई औरा को पेश किया है।

जल्द ही आ रही है Venue facelift जो की फीचर्स के साथ सुरक्षा में भी होगा सबसे अलग

हुंडई नई आने वाली RDE मानदंडों चरण 2 के लिए अपने आप को तैयार कर रही है जिसके लिए हुंडई ने शुरुआत कर दी है। शुरुआत में सबसे पहले हुंडई ने अपनी कुछ समय पहले लॉन्च की गई हुंडई वेन्यू 2023 को अपडेट कर रही है।

हुंडई वेन्यू 2023

नई आने वाली हुंडई 2023 में आपको कुछ खास परिवर्तन देखने के लिए नहीं मिलेगा, यह सरकार की नई आने वाली RDE मानदंडों का पालन करने के लिए अपने आपको तैयार कर रही है। इस नए संस्करण में हुंडई ने अपने इंजन विकल्प में कुछ बदलाव किए हैं इसके अलावा वेन्यू के सुरक्षा में भी एक प्रमुख बदलाव किया है।

हुंडई वेन्यू इस सेगमेंट में बिकने वाली सबसे ज्यादा गाड़ियों में से तीसरी नंबर पर आती है पहली पर टाटा की Nexon और दूसरी पर मारुति सुजुकी ब्रेजा आती है।

जल्द ही आ रही है Venue facelift जो की फीचर्स के साथ सुरक्षा में भी होगा सबसे अलग

हुंडई वेन्यू 2023 इंजन बदलाव

मौजूदा हुंडई वेन्यू तीन विकल्पों के साथ आती है जिसमें की दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन उपलब्ध है।

इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 83 पीएस की अधिकतम पावर और 113.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आती है। यही इंजन आपको हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ्ट ग्रैंड i10 नेओस और हुंडई औरा में पेश किया गया है। इसके अलावा दूसरा पेट्रोल इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जोकि 120 पीएस अधिकतम पावर छमता और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन या तो आईएमटी या फिर डीसीटी से मेल खाती है।

जल्द ही आ रही है Venue facelift जो की फीचर्स के साथ सुरक्षा में भी होगा सबसे अलग

इसे भी पढ़ें:- Honda Activa Smart Key लॉन्च, मिलती है कार की तरह किलर फीचर्स मात्र इतनी कीमत पर।

बदलाव इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन में किया गया है। यह इंजन 110 की अधिकतम पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि यही इंजन आपको हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस में भी देखने को मिलता है जो कि 115पीएस अधिकतम पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 2023 हुंडई वेन्यू मैप 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो कि 115 पीएस तक ट्यून किया जाएगा यह इंजन केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। डीजल इंजन में कोई ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं होने की उम्मीद है।

सुरक्षा में बदलाव

जल्द ही आ रही है Venue facelift जो की फीचर्स के साथ सुरक्षा में भी होगा सबसे अलग

इंजन विकल्प में बदलाव के रूप में नई हुंडई वैल्यू फेसलिफ्ट 2023 में अब चार एयर बैग ऑफर किए जाएंगे जो कि मानक वेरिएंट के तौर पर होंगे। पहले केवल 2 एयरबैग तक ही सीमित है। इसके अलावा इसके ईंधन क्षमता में भी बदलाव किए जाने की उम्मीद है।

कीमत और लॉन्चिंग

इसकी कीमत अभी वर्तमान मॉडल की तुलना में थोड़ी अधिक प्रीमियम होने वाली है। इसके साथ ही इसे जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

भारतीय सरकार की नई RDE मानदंड चरण 2 को अप्रैल 2023 से लागू किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:-आ रही है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बेहतर फीचर्स के साथ दिल जीत लेगी।

इसे भी पढ़ें:- Maruti ने फिर से किया अपनी इस गाड़ी की रिकॉल सामने आई ये बड़ी चुनौती जानें सभी जानकारी