Mahindra XUV300 का अपडेटेड संस्करण अब नए अवतार में हुई लॉन्च, महिन्द्रा ने इसके इंजन को अब BS6 2.0 के लिए तैयार किया है। एक्सयूवी 300 की कीमत अब भारतीय बाजार में 8.41 लाखों रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।
इस नए अपडेट में इसके इंजन को और ज्यादा डिफाइन किया गया है जो कि आपको एक बेहतर ड्राइविंग प्रदान करेगी। इस अपडेट के बाद इसकी कीमतों में भी हर कंपनी की तरह बढ़ोतरी की गई है जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।
Mahindra XUV300 इंजन
हुड के नीचे xuv300 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जोकि 109 बीएचपी की शक्ति और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है जोकि 115 बीएचपी की शक्ति और 300nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों में आपको 6-speed मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- आ गई इशारों पर नाचने वाली ये सस्ती कार मात्र 15 लाख रुपए की कीमत पर, लेकिन फीचर्स BMW वाली
इस अपडेट के बाद इसके इंजन को और ज्यादा रिफाइंड किया गया है। यह नई अपडेट 1 अप्रैल 2023 से सभी गाड़ियों पर लागू कर दी जाएगी।
Mahindra XUV300 कीमतों में बढ़ोतरी
इस अपडेट के बाद इसकी कीमतों में ₹20000 की अधिकतम बढ़ोतरी देखी जा रही है। पैट्रोल वेरिएंट्स शुरू करते हुए मैनुअल गियरबॉक्स के साथ w4 और w6 में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जबकि इसके ऑटोमेटिक w6 पैट्रोल वैरीअंट की कीमतों में ₹20000 की बढ़ोतरी देखी जा रही है जहां पर अब इसकी कीमत 10.71 लाखों रुपए एक सौ रूम हो गई है। इसके अलावा भी हर दूसरे पैट्रोल वैरीअंट की कीमतों में ₹15000 की बढ़ोतरी हुई है।
अगर आप इसके डीजल की तरफ जाते हैं तो उसमें आपको w4,W6 और w8 वैरीअंट पर ₹20000 की बढ़ोतरी देखने को मिलती है जबकि इसके w8(o) क्रीम को छोड़कर, कीमतों मैं ₹22000 की बढ़ोतरी की गई है।
Mahindra XUV300 प्रतिद्वंदी
इसके मुकाबले में भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा हाई राइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियां आती है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने खेला बड़ा दाव पेश की अपनी हुक्कम का इक्का New Mahindra Bolero Neo N8R
इसे भी पढ़ें:- Toyota Innova Hycross VX(O) वेरिएंट से उड़ा पर्दा, कम कीमत पर मिलेगा ज्यादा फीचर्स और माइलेज