कुछ महत्वपूर्ण बातें
- Updated TVS Raider125 launched नई फीचर्स के साथ
- TVS Raider125 अब वाइस एसिस्ट में पेश
- TVS Raider 125 में डिस्प्ले में अब TFT डिस्प्ले
- TVS Raider में पावरट्रेन में कोई परिवर्तन नहीं हैं
TVS अपनी updated TVS Raider 125 launched कर दिया है जिसमें की आपको नई फिचर्स देखने को मिलते हैं। TVS Raider 125 के रेंज टॉपिंग वैरिएंट की कीमत 99,990 हजार (ex showroom) रखा गया है। इस वैरिएंट में 5 इंच का TFT display, जो मानक रूप से raider 125 में नही हैं इसमें एक डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले के साथ काम करता है।
note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें
Updated TVS Raider 125 launch details
Raider 125 में 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले से लैस करने से बाइक को एक अलग रूप मिल गया हैं जो की ग्राहकों को आकर्षित करेगा। इस टीफीटी डिस्प्ले को आप स्मार्टफोन से जोड़ा सकते हैं जिसमें की आपको अलर्ट्स, मोसम जानकारी, टर्न इंडीकेटर आदि का मैसेज देखने को मिलता है।
इस डाशबोर्ड की खास विशेषता में अगर आप की बाइक में चलते समय फ्यूल काम होता है तो यह आपने से नजदीकी ईंधन स्टेशन को सर्च कर लेता है और आपको बता देता है|
New Kawasaki W175 launched कीमत इतना काम देखे सम्पूर्ण जानकारी
इस के साथ ही इसमें एक और बेहतरीन फीचर्स मिलता हैं और वो है इसमें वाइस एसिस्ट सिस्टम (मतलब आवाज की पहचान) जिसमें की आपको map, music , call, navigation, आदि मौजूद हैं।
Updated TVS Raider 125 Powertrain
अगर बात इंजन की करें तो इसमें आपको कोई परिवर्तन नहीं मिलता है। इसमें आपको वहीं 124.8cc सिंगल सिलिंडर इंजन हैं जो की 7,500rpm पर 11.4hp ओर 6,000rpm पर 11.2nm का टॉर्क बनाता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। साथ में इसमें दो ड्राइविंग मोड़ दिया गया हैं power ओर ECO mood। टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशोक द्वारा कर्तव्य का पालन करता है और राइडर में 17इंच का कास्ट अलॉय व्हील दिया हैं। TFT डैश वाले राइडर में केवल फ्रंट में डिस्क ब्रेक हो सकता है।
Updated TVS Raider 125 Competitor and price
TVS Raider 125 TFT display की कीमत 1 लाख रुपए ex showroom दिल्ली है जिसके साथ यह भारत की सबसे सस्ती TFT display वाली बाइक बन जाती हैं। इसका मुकाबले में hero glamour XTEC है जिसकी कीमत इस से काम हैं।