आ गई मारूति की धज्जियां उड़ाने updated Renault Kiger 2023 गजब की सुरक्षा फीचर्स के साथ परिंदा भी पर नहीं मार सकता इसके सामने

updated Renault Kiger 2023: सरकार की नई जारी हुई नीतियों के अनुसार सभी कार निर्माता कंपनी को अपने इंजनों में संशोधित करने के लिए आदेश दिया गया है, और इसी आदेश का पालन करते हुए रेनॉल्ट ने अपनी सब कॉपमैक्ट जो कि भारत में एक काफी पॉपुलर कॉपमेक्ट एसयूवी में आती है उसे अपडेट किया है।

अपडेटेड रेनॉल्ट kiger 2023 की कीमत अब 6 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है। अब इसकी इंजन को सरकार की नई गाइडलाइंस RDE मापदंड चरण 2 के लिए तैयार किया गया हैं। रेनॉल्ट अपनी अन्य मॉडलों मैं भी बदलाव जल्द ही करने जा रही है।

Renault Kiger 2023

updated Renault Kiger 2023 मैं नया क्या मिलता है

इस नई अपडेट में रेनॉल्ट टाइगर के सभी संस्करण में अब से इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल ट्रेक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ मानक रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें अपडेट इसके इंजन विकल्प में किया गया है लेकिन इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

इसमें आपको दो इंजन विकल्प मिलते हैं पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जोकि 71 एचपी की अधिकतम पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, वही दूसरा इंजन विकल्प 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जोकि 99 एचपी की अधिकतम पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। गियर बॉक्स विकल्प में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मानक रूप से है स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटर संस्करण को एक स्वचालित मैनुअल मिलता है जबकि टर्बो इंजन को सीबीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

updated Renault Kiger 2023 फीचर्स

features renault kiger

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 8 इंच का टच स्क्रीन फ्लोटिंग डिस्पले और 7 इंच का मल्टी स्क्रीन टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और एमबॉस की सीट अफॉल्स्ट्री मिलती है। इसमें आपको 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील दिया गया है। यह गाड़ी ग्लोबल एनसीएपी के द्वारा 4 स्टार से सम्मानित है।

updated Renault Kiger 2023 प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Nissan Magnite, Tata punch, Hyundai Venue, Kia sonet, Maruti Suzuki grand vitara और Tata Nexon से होता हैं।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio N उपयोगकर्ताओं की रेटिंग स्कोर देख भौचक्का रह जायेगे आप ,mauti brezza इसके सामने पानी कप चाय।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Alcazar में हुआ ये बड़ा बदलाव अब से होंगी ये नई फीचर्स