Updated Hyundai creta 2023 हुई लॉन्च ख़ास सुरक्षा फीचर्स के साथ मचाएगी धूम जानें क्या है कीमत

हुंडई भारत की सब फॉर मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली गाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर जाती है। इसका सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक अलग ही मोनोपोली चलती है। हुंडई मोटर ने सरकार के नए नियमों के तहत हुंडई क्रेटा को एक नए अवतार में लॉन्च कर दिया है जिसके अंदर आप को सुरक्षा फीचर्स में भी एक बड़ा बदलाव के साथ इंजन में भी थोड़े मोटे परिवर्तन किए गए हैं इस Updated Hyundai creta में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को नहीं मिलता है यह अपने वर्तमान संस्करण के समान ही है।

Updated Hyundai creta

Updated Hyundai creta कीमत

हुंडई क्रेटा की नई कीमत में बढ़ोतरी इसके पेट्रोल संस्करण में ₹20,000 की हुई है जबकि डीजल संस्करण में बढ़ोतरी 45,000 रुपए की हो गई है। अब इसकी कीमत 10.84 लाख रुपए से 19.13 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है

फीचर्स

इसे भी पढ़ें:- न्यू Hyundai venue MY23 लॉन्च, इसके फीचर्स मारुति ब्रेजा की दांत खट्टे करा देगी।

इसे भी पढ़ें:- इस ऑफरोडिंग एसयूवी को लेने के लिए लोगों में लगी है लंबी कतार, इतनी अधिक बुकिंग कीमत पर भी कमाल की बुकिंग

इसे भी पढ़ें:- Maruti के इस गाड़ी के लिए लोग हो रहे हैं पागल, ताबड़तोड़ हो रही है बुकिंग, कमाल का फीचर्स भी इसमें

Updated Hyundai creta इंजन विकल्प

इसके इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह अब सरकार की नई RDE मापदंड और E-20 के अनुरूप है जिसका अर्थ है कि अब यह 20% एथेनॉल मिश्रित इंधन पर चलने के लिए तैयार है। इथेनॉल की अधिक संक्षारख प्रकृति को संभालने के लिए इसके लिए इंधन प्रणालियों इंजन अंशांकन और रबर होज मैं संसाधनों की आवश्यकता होती है। हुंडई ने क्रेटा में अब आइडल इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसमें आपको 115 पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन द्वारा और 140 पीएस 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प पेश किया गया है।

2023 Hyundai Creta facelift
2023 Hyundai Creta facelift

Updated Hyundai creta सुरक्षा में परिवर्तन

अब से अपडेटेड हुंडई क्रेटा में आपको एंट्री लेवल वेरिएंट से ही 6 एयरबैग मिलेगा। इसके अलावा इसमें गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल हिल होल्ड एसिस्ट, रियर डिस्क ब्रेक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट एडजेस्टेबल और आइसोफिक्स एंकरेज मिलता है। वही टॉप संस्करण में रियल पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक आईआरबीएम, स्वचालित हेड लैंप और फोग लैंप मिलता है।

इसे भी पढ़ें:-होश उड़ाने आ गया है fortuner का, न्यू BMW X1 भारत में लॉन्च, fortuner से कम कीमत में first class facility के साथ फीचर्स भी है भर भर कर।