कुछ खास बातें
- Skoda kushaq features में नया अपडेट दिया जा रहा है
- इसके साथ ही Skoda Slavia में भी अपडेट को पेश किया जायेगा
- Volkswagen Virtus, Tiguan में भी मिलने वाला है अपडेट
Skoda India अपनी कार में नया अपडेट को जारी कर रही है, इसके साथ ही इसके पेरेंट कंपनी Volkswagen Virtus, Tiguan में भी यह अपडेट को जारी किया गया है।
Skoda kushaq features क्या अपडेट मिलने वाला है
इस अपडेट में इलेक्ट्रोनिक सीट एडजस्टेबल और फुटवैल इल्यूमिनेशन मिलने वाला है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि दोनों एसयूवी ब्रांड को फीचर्स में बढ़ोतरी और कई वांछनीयता कारक में बेहतर होगा।
इसके अलावा इसमें एक नया रंग विकल्प भी जुड़ने जा रहा हैं लावा ब्लू। अन्य तीनों कारों में भी कुछ अलग अलग रंग हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- Skoda kushaq CNG वेरिएंट परीक्षण जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
वहीं इसके इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें आपको वहीं इंजन मिलता है जो की पहले मिलता था। 1.0L 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 113bhp ओर 178nm का टॉर्क जनरेट करता है। ओर दूसरा 1.5L 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 148bhp ओर 250nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 6स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि 1.0L TSI इंजन में 6 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प है इसके साथ ही 1.5L TSI इंजन को 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसे भी पढ़ें:- New Volkswagen Tiguan exclusive edition भारत में पेश इतनी कीमत के साथ ये सेफ्टी