Honda से लेकर Bajaj की बड़ी मुश्किल लॉन्च हो गई TVS Raider Marvel edition, अब Iron Man की शक्तियों के साथ

TVS Raider Marvel edition को टीवीएस ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जो की बेहतरीन डिजाइन और पावर के साथ पेश की गई है। टीवीएस राइडर वर्तमान में 125 सीसी सेगमेंट में सबसे पसंद की जाने वाली बाइक है। और कंपनी इसी को देखते हुए इसे अब एक नए एडिशन के साथ भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। मार्बल एडिशन में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन किए गए हैं जो कि इसकी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देती है।

आज हम इस पोस्ट में टीवीएस राइडर मार्बल एडिशन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।

TVS Raider Marvel edition

राइडर मार्बल एडिशन में खास तौर पर दो सुपर हीरो को पेश किया गया है, ब्लैक पैंथर और आयरन मैन। इन दोनों हीरो के लूक को राइडर पर कॉस्मेटिक तरीके से नए पेंट थीम के साथ पेश किया गया है जो की इसके स्पोर्टी कैरेक्टर को और ज्यादा बढ़ा देती है।

आयरन मैन संस्करण में फ्रंट फेंडर, हेडलाइट कॉल, टैंक और रियर पैनल पर आकर्षक लाल काले और सफेद रंग की पेंट थीम के साथ पेश की गई है। इसी तरह ब्लैक पैंथर संस्करण में भी काले, बेगानी और सफेद रंग के साथ पेश किया गया है। यह दोनों संस्करण बाइक को काफी ज्यादा आक्रामक लुक देती है।

TVS Raider Marvel edition
TVS Raider Marvel edition

TVS Raider Marvel edition इंजन स्पेसिफिकेशन

हालाँकि कि खास एडिशन में कंपनी ने इसके इंजन विकल्प के साथ परिवर्तन नहीं किया है यह अपने वर्तमान 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन के द्वारा संचालित किया जाता है जो की 11.38 बीएचपी की शक्ति और 11.02 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक को मुख्य रूप से दो ड्राइविंग मोड्स के साथ पेश किया जाता है ईको मोड़ और पावर मोड। कंपनी दावा करती है कि टीवीएस राइडर 125 57 kmpl का माइलेज प्रदान करता है।

TVS Raider Marvel edition सुविधाएं

सुविधाओं में इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाता है जिसमें की डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड कट ऑफ इंजन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है जिसके सहायता से आप अपने मोबाइल के कॉल एसएमएस और ईमेल अलर्ट को अपनी बाइक की नोटिफिकेशन बार में देख सकते हैं। इसके अलावा भी इसमें स्प्लिट सीट के साथ समय और हेलमेट रिमाइंडर जैसी महत्वपूर्ण सुविधा भी मिलती है।

TVS Raider Marvel edition कीमत

टीवीएस राइडर मार्वल एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 98000 एक्स शोरूम कीमत के साथ पेश की गई है।

ये भी पढ़ें:- घर ले जाए नई TVS Apache RTR 310 अब बस 13 हजार रुपए की कीमत पर, करना होगा यह आसन काम

ये भी पढ़ें:- TVS Raider Racing edition ने मचाया गदर, बन गई इन गाड़ियों के लिए काल,नई फीचर्स और दमदार इंजन के साथ

ये भी पढ़ें:- TVS Sport को बना ले अपना सिर्फ 3,900 रुपए की कीमत पर देती हैं 70 का माइलेज