TVS Raider 125 को घर ले जाए केवल 3,434 रुपए की आसान सस्ती EMI पर

TVS Raider 125: अगर आप भी टीवीएस के राइडर को अपने घर लेकर आना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए एक बेहतरीन मौका। केवल 3,434 की प्रति महीने ईएमआई पर घर ले जाएं नई टीवीएस राइडर 125। वर्तमान में टीवीएस राइडर भारतीय बाजार में टीवीएस की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक बनी हुई है। इसकी बिक्री 125cc सेगमेंट में अन्य बाइक की तुलना में सबसे अधिक हो रही है। जिसका मुख्य कारण है इसका स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स।  

TVS Raider 125 price and EMI plan  

TVS Raider Marvel edition
TVS Raider Marvel edition

Raider 125 को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें कि single seat, Disc, Super Squad edition, SmartXconnect हैं। इसकी कीमत 1.10 लाख से शुरू होकर 1.23 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है।  

आप इसे 10,999 रुपए के डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, जहां पर आपको अगले 3 सालों तक 8% ब्याज दर के साथ हर महीने 3,434 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। हालांकि ध्यान दें कि यह EMI प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है, अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।  

FeatureDetails
Engine124.8cc single-cylinder air-cooled engine
Power OutputAround 11 bhp
Transmission5-speed gearbox
DesignStylish design with LED lighting
Digital ConsoleFully digital instrument cluster
Ride ModesMultiple riding modes
Fuel InjectionElectronic fuel injection system
BrakesFront disc brake, rear drum brake
SuspensionTelescopic front forks, twin shock absorbers
WheelsAlloy wheels
TiresTubeless tires
PricingCompetitive pricing in the 125cc segment
TVS Raider 125 Highlight

TVS Raider 125 features list  

New special edition TVS Raider 125
New special edition TVS Raider 125

सुविधाओं में बाइक को पूर्ण रूप से एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल और एलईडी टेलर लाइट यूनिट दिया गया है। इसके अलावा फीचर्स के द्वार पर इसे 5 इंच डिजिटल डिसप्ले दिया जाता है, जिसमें की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस एसिस्ट फंक्शन भी मिलता है।

इसके अलावा आप इसे टीवीएस स्मार्ट एक्स कनेक्ट सिस्टम के जरिए अपने मोबाइल से जोड़ सकते हैं, इसके बाद आप अपने मोबाइल के एसएमएस से लेकर कॉल अलर्ट और बैटरी लेवल की जानकारी भी बाइक के स्क्रीन पर ही देख सकते हैं। बाइक में आइडल इंजन स्टार्ट स्टॉप के साथ दो बेहतरीन मोड ईको और पावर दिया गया है। अन्य हाईलाइट में नेवीगेशन सिस्टम, वॉइस एसिस्ट और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट अतिरिक्त सुविधा के तौर पर दी गई है।  

वर्तमान में इस कीमत पर आने वाली सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ राइटर 125 ही है।  

TVS Raider Engine  

राइडर को 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तीन बल्ब इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो कि लगभग 7500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पिक टॉक जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश की गई है, बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की है जबकि यह मात्र 5.9 सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड पकड़ लेती है।  

TVS Raider Racing Special Edition
TVS Raider Racing Special Edition

TVS Raider Suspension and Breaks  

राइडर को सामने की तरफ 30mm टेलीस्कोपिक फ्रॉक्स जबकि पीछे की तरफ रीलोड एडजेस्टेबल रीयर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप के साथ संचालित किया जाता है, जो कि आपको बेहतरीन रीडिंग के साथ कंफर्टेबल यात्रा प्रदान करता है। ब्रेक के तौर पर इसे टॉप वैरियंट में सामने की तरफ 240mm डिस्क और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। राइडर की शुरुआती वेरिएंट में आपको केवल दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक ही मिलते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा के तौर पर इसे (CBS) कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है।  

TVS Raider Rivals  

टीवीएस राइडर का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य तौर पर Honda SP 125, Hero Glamour, Bajaj Pulsar NS125 शामिल हैं।  

ये भी पढ़ें:- इस नवरात्रि ले जाए अपने घर नई चमचमाती TVS Apache RTR 160, नई फीचर्स और सुविधा के साथ, बस इतनी कीमत 

ये भी पढ़ें:- TVS की इस बाईक के सामने BMW भी मंगती है पानी, इतने अधीक फीचर्स और बेहतरीन पॉवर बस इस कीमत पर 

ये भी पढ़ें:- KTM के साथ TVS की भी उड़ी नींद, चुराने लड़कियों का दिल लॉन्च हुई New Yamaha MT15 2023, नए अवतार में कहर