2024 में मार्केट बिगाड़ने आई TVS की यह कंटाप बाइक, फीचर्स देख आप हो जाएंगे हैरान

TVS Raider 125: 2024 में मार्केट बिगड़ने आई TVS की यह कंटाप बाइक, फीचर्स देख आप हो जाएंगे हैरान, टीवीएस सेगमेंट कि यह मोटरसाइकिल अपने स्पोर्टी स्टाइलिश और फीचर्स के लिए भारतीय बाजारों में विख्यात है, यह मोटरसाइकिल पावरफुल इंजन के साथ माइलेज से भी भरपूर है, जो इसे एक खरीदने लायक बाइक बनाती है। तो चलिए हम इस मोटरसाइकिल के अन्य जानकारी के बारे में बताते हैं। 

TVS Raider 125 Price

टीवीएस रेडर 125 एक स्पोर्टी लुक और स्टाइलिश बाइक है, जिसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और 11 रंग विकल्प में उपलब्ध है। टीवीएस रेडर 125 की शुरुआती कीमत 1,11,393 रुपए है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1,19,691 रुपए है। यह कीमत दिल्ली की ऑन रोड कीमत है। इस मोटरसाइकिल में आपको 10 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है।

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Features

टीवीएस रेडर 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें वास्तविक समय का माइलेज, ईंधन गेज, गियर पोजीशन संकेतक, हेलमेट रिमाइंडर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओसत गति ट्रैक्टर/शीर्ष गति, स्टैंड अलार्म और समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स दिखता है। वही इस बाइक के टॉप वैरियंट में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पेट्रोल पंप स्थान, मौसम अपडेट, संगीत नियंत्रण, कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल है।

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Engine

टीवीएस रेडर 125 के इंजन को पावर देने के लिए इसमें 124.8 सीसी, एयर कुल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम 11.2nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इसमें 57 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज भी मिलता है।

TVS Raider 125 Suspension And Brakes

टीवीएस रेडर 125 के सस्पेंशन में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ एक प्रिलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वही इसके के ब्रेकिंग कार्यों को करने के लिए आगे 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

TVS Raider 125 Rival

टीवीएस रेडर 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा एसपी 125, हीरो ग्लैमर एक्सटेक, बजाज पल्सर एनएस 125, होंडा डीआईओ 125 और बजाज पल्सर 125 से होता है।

Also Read This:- Yamaha को दिन में तारे दिखा रही KTM की यह जबरदस्त बाइक, मिलता है दमदार इंजन के साथ फाड़ू माइलेज

Also Read This:- Honda Activa 6G को खरीदना हुआ आसान, मात्र 20,000 रूपये देकर ले जाए घर