Honda के लिए काल बनकर आई TVS की ये बाइक, 70 किलोमीटर की माइलेज और बवंडर फीचर्स के साथ बहुत ही कम कीमत में 

TVS Raider 125 Mileage: टीवीएस मोटर कॉर्प इंडिया की ओर से पेश की जाने वाली सबसे शानदार और माइलेजेबल बाइक टीवीएस Raider 125 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। जिसमें काफी शानदार माइलेज और स्पोर्टी लुक मिलता है। साथ ही इस बाइक में आपको ढेरो सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।  

TVS Raider 125 Mileage

टीवीएस Raider 125 एक स्पोर्टी लुक में पेश होने वाले शानदार मोटरसाइकिल है। जिसमें आपको राइडिंग का मजा स्पोर्टी लुक के साथ कम कीमत में मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल शानदार माइलेज भी प्रदान करती है। जिससे आपके पैसे की भी बचत होती हैं। इसके साथ आपको 70 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज मिल जाता है। 

TVS Raider 125 Price

टीवीएस Raider 125 भारत में 4 वेरिएंट और 10 रंगों में उपलब्ध है इसकी कीमत 97,054 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर इसके टॉप वैरियंट 1,06,573 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह मोटरसाइकिल 127 किलोग्राम का है और इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर का है।  

TVS Raider 125
TVS Raider 125
FeatureDescription
MileageApproximately 70 kilometers per liter
Price RangeINR 97,054 to INR 1,06,573 (Ex-showroom)
Weight127 kilograms
Fuel Tank Capacity10 liters
Engine124.8cc single-cylinder, air-cooled, three-valve engine
Power11.2 bhp at 7,500 RPM
Torque11.2 Nm at 6,000 RPM
Transmission5-speed gearbox
SuspensionFront: 30mm telescopic forks, Rear: Preload-adjustable mono-shock
BrakesBase Variant: Drum brakes, Top Variant: Front disc brake (240mm) and rear drum brake (130mm)
CompetitorsBajaj Pulsar 125, Honda SP 125
Highlight

TVS Raider 125 Features

टीवीएस Raider 125 में आपको काफी सारे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ आपको 5 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश की जाती है। जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स पेश किए जाते हैं। इसके साथ आपको एडवांस फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्टेंट नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। 

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Engine

टीवीएस Raider 125 में 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन का मिलता है। जो काफी शानदार माइलेज देती है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा है। 

TVS Raider 125 Suspension and brakes

टीवीएस Raider 125 को नियंत्रित करने के लिए इसमें सस्पेंशन सेटअप में 30 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसके बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक और इसके टॉप वैरियंट में सामने की ओर 240mm डिस्क ब्रेक पीछे की ओर 130mm ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। 

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Rival

टीवीएस Raider 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 125 होंडा एसपी 125 से होता है।

Also Read This:- KTM 125 Duke पर राइडिंग करने का सपना अब होगा पूरा, ये EMI Plan देख खुशियों से झूम उठेंगे आप  

Also Read This:- Bajaj Pulsar N160 के आक्रामक लुक के सामने मदहोश हुए लड़के बस इतनी कीमत में ले जाए घर