Pulsar को धूल चटा रही है TVS की यह स्पोर्टी बाइक, कातिल लुक के साथ 67kmpl का माइलेज, ये रही फीचर्स और कीमत की जानकारी 

TVS Raider 125: Pulsar को धूल चटा रही है TVS की यह स्पोर्टी बाइक, कातिल लुक के साथ 67 किलोमीटर का माइलेज, टीवीएस की इस मोटरसाइकिल की सबसे खास बात यह है कि इसका हेडलैंप सबसे विचित्र और अलग ढंग का है इसे देखने के बाद कोई नहीं कह सकता है कि यह 125 सीसी का बाइक है। यह स्कूटी लुक के साथ पेश की जाने वाली सबसे शानदार मोटरसाइकिल है। 

TVS Raider 125 Design

इसमें आकर्षक ढंग से फिट की गई एलइडी हेडलैंप जो मधुमक्खी के विंग के आकार का दिखाई देता है। जो इसे काफी आधुनिक बनता है। साथ ही इसमें एलइडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिसे लोगों ने खूब ज्यादा पसंद किया है।  

TVS Raider 125
TVS Raider 125
FeatureDetails
PriceStarting at INR 97,000
Engine124.8cc, single-cylinder, air-cooled, three-valve
Power11.2 bhp at 7,000 RPM
Torque11.2 Nm at 6,000 RPM
TransmissionFive-speed gearbox
Top Speed100 km/h (achieved in 5.9 seconds)
SuspensionTelescopic front forks, preload-adjustable rear mono-shock
BrakesDrum and disc options available
Highlight

TVS Raider 125 Price

यह एक लाख के अंदर मिलने वाली सबसे शानदार स्पोर्ट मोटरसाइकिल है। इसे भारतीय बाजार में 97,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसके कुल चार वेरिएंट भारतीय बाजार में उपलब्ध है साथ ही इसमें आपको 10 रंग विकल्प चुनने की भी सुविधा है। 

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Features

इसे पूरी तरह से स्पोर्टी लुक मोटरसाइकिल बनाया गया है। क्योंकि इसमें आपको किक स्टार्ट की सुविधा नहीं होती है। इसे सिर्फ आप इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट की मदद से ही स्टार्ट कर सकते हैं। इसके सुविधा की बात करें तो इसमें आपको 5 इंच फुली डिजिटल डिस्पले, इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच, दो राइड मोड- इको और पावर की सुविधा मिलती है।  

इसके अतिरिक्त फीचर्स में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट और वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। 

TVS Raider 125 Engine

यह इस सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल के रूप में आती है। इसे स्पोर्टी लुक देने के साथ इसमें 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन द्वारा संचालित किया गया है। जो काफी हद तक हाई टॉर्क जनरेट करता है। यह 7,000 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा जोड़ा गया है। जो महज 5.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है। 

TVS Raider 125
TVS Raider 125 Engine

TVS Raider 125 Suspensions and brakes

इस मोटरसाइकिल के सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओरटेलीस्कोपिक फोर्क और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक के द्वारा इसे नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए ड्रम और डिक्स दोनों प्रकार की ब्रेकिंग फैसिलिटी उपलब्ध है। 

TVS Raider 125 Rival

टीवीएस रेडर 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा एसपी 125, बजाज पल्सर 125 और हीरो ग्लैमर से होता है। 

Also Read This:- Bajaj Pulsar NS 125 के स्पोटी लुक ने गिराई KTM Duke पर गाज, कम कीमत में अधिक फीचर्स  

Also Read This:- Classic 350 की बादशाहत को खत्म करने, आई Honda की जबर्दस्त मोटरसाइकिल एडवांस फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ, देखें कीमत