TVS Ntorq 125 को बनाएं अपना, इतनी सस्ती EMI की देख उड़ जायेंगे आपके होश 

TVS Ntorq 125: टीवीएस भारती बाजार में अपनी स्पोर्टी स्कूटर Ntorq पर बेहतरीन EMI छूट दे रही है। इसके साथ ही इस पर बेहतरीन एक्सचेंज बोनस और नगद छूट दे दिया जा रहा है। इस त्योहार बाइक निर्माता कंपनियां अपनी वाहनों पर बेहतरीन छूट दे रही है। टीवीएस Ntorq भारतीय बाजार की काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक वाली बाइक है। 

TVS Ntorq 125

टीवीएस Ntorq 125 की कीमत भारतीय बाजार में 1.03 लख रुपए से शुरू होकर 1.27 लख रुपए ऑन रोड दिल्ली है।  

TVS Ntorq 125
TVS Ntorq 125

और अगर आप एक साथ इतने पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप इसे केवल 10,999 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 8% ब्याज दर के साथ हर महीने केवल 3,175 का ईएमआई जमा करवाना होगा। हो सकता है कि यह emi प्लान आपके शहर और डीलरशिप के साथ वेरिएंट के आधार पर भी अलग हो, हमारा अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए आप अपना नजदीकी टीवीएस डीलरशिप से संपर्क करें।  

TVS Ntorq 125 Varient and colours

टीवीएस Ntorq को भारतीय बाजार में छह वेरिएंट और 14 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। वेरिएंट में से सुपर स्क्वाड एडिशन और रेस एडिशन जैसी बेहतरीन वेरिएंट दिए गए हैं। इसके साथ ही बाइक को अब भारत सरकार की नई bs6 obd2 के तहत संचालित कर दिया गया है। इसके अलावा इस बेहतरीन 14 रंग विकल्प के साथी भी पेश किया जाता है।  

TVS Ntorq 125
TVS Ntorq 125

रंग विकल्पों के बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

ModelMatte ColorsMetallic ColorsSpecial Edition Colors
TVS NtorqMatte YellowMetallic Blue
Matte WhiteMetallic Grey
Matte SilverMetallic Red
Matte Red
TVS Ntorq Race Edition
(Race Edition)Matte BlackMatte Black, Metallic Black, Red
TVS Ntorq Super Squad
(Super Squad)Stealth BlackStealth Black, Invincible Red, Combat Blue
colours

TVS Ntorq 125 Features

सुविधाओं में टीवीएस Ntorq 125 पहले स्कूटर है, जिसे की जो डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्ट एक कनेक्टिविटी के सुविधा मिलती है। आप इसे Xकनेक्टिविटी की सहायता से अपने मोबाइल पर आने वाले एसएमएस और कॉल अलर्ट की जानकारी को अपने मोबाइल बाइक के स्क्रीन पर ही देख सकते हो। इसके अलावा इसमें टर्न बाय ट्रेन नेविगेशन सिस्टम ऑल व्हीकल डायग्नोस्टिक अलर्ट के साथ राइडर एनालिटिक्स भी शामिल है। और अगर आप इसके race वेरिएंट की तरफ जाते हो तो उसमें वॉइस एसिस्ट फंक्शन को भी पेश किया गया है।  

TVS Ntorq 125
features

खास रेसिंग एडिशन में से स्ट्रीट और रेस नाम के दो ड्राइविंग मोड़ भी मिलते हैं। स्कूटर को डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ संचालित किया जाता है। 

TVS Ntorq 125 Engine  

Ntorq को संचालित करने के लिए सिंगल सिलेंडर 124.8 सीसी एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया जाता है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9.5 बीएचपी और 5500 आरपीएम पर 10.5 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है। स्कूटर का टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा का है। कंपनी दावा करती है कि यह 42 kmpl का माइलेज देती है। ‌इसके अलावा बाइक में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है।  

TVS Ntorq 125
TVS Ntorq 125

TVS Ntorq 125 Suspension and Breaks  

स्कूटर में सामने की तरफ टेलीस्कोप सस्पेंशन और हाइड्रोलिक डंपर्स दिया गया है, जबकि पीछे की तरफ कॉइल स्प्रिंग के साथ हाइड्रोलिक डंपर्स मिलता है। सुरक्षा सुविधा में SBT ब्रेकिंग यूनिट दिया गया है और आगे और पीछे दोनों पहियों में 130mm का ड्रम ब्रेक मिलता है। स्कूटर में आगे पीछे दोनों पहियों में 12 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं जो की ट्यूबलेस टायर्स को सपोर्ट करता है।  

TVS Ntorq 125
TVS Ntorq 125

Ntorq पर आपको 5 साल की वारंटी या फिर 50000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाती है।  

TVS Ntorq 125 Rivals  

टीवीएस Ntorq 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Hero Maestro Edge 125, Yamaha Ray ZR 125, Aprilia SR 125 के साथ होता है। इसके अलावा Honda Grazia, Suzuki Burgman street 125 के साथ होता है।   

ये भी पढ़ें;- Diwali Offer TVS Raider लेने का आया सुनहरा मौका, अब बस इतनी सस्ती किस्त पर ले जाए अपने घर, जल्दी करें  

ये भी पढ़ें;- Diwali Offer TVS Apache RTR लेने का सुनहरा मौका, बस इतनी किस्त पर ले जाए घर 

ये भी पढ़ें;- Diwali Offer TVS Jupiter अब होगा सपना साकार, बस इतनी किस्त पर ले जाएं फीचर से लैस स्कूटर