Pulsar और KTM को मार्केट से करने बाहर आई TVS की कंटाप बाइक, धुंआधार माइलेज के साथ कम कीमत में  

2024 TVS Apache RTR 160: Pulsar और KTM को मार्केट से करने बाहर आई TVS की कंटाप बाइक, टीवीएस मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लगातार अपनी शानदार उत्पादन से छाई रहती हैं। इसी के साथ टीवीएस मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में अपनी सेगमेंट के सबसे शानदार मोटरसाइकिल आरटीआई 160 को अपडेट कर पेश किया है। जिसमें काफी सारी फीचर्स के साथ उसके इंजन में भी परिवर्तन किया गया है। 

TVS Apache RTR 160 Mileage

इस अपडेट के साथ टीवीएस अपाचे आरटीआर अब और अधिक माइलेज और किफायती हो गया है। इसके इंजन में भी कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन रिफाइंड किया गया है। जिससे यह अब और अधिक माइलेज देने लगा है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में 61 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।  

2024 TVS Apache RTR 160
2024 TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160 Price

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है। जिसमें इसके शुरुआती में वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपए और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 1.26 लाख रुपए एक्स शोरूम है। और इसे 5 रंग विकल्प के साथ लांच किया गया है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 169 किलोग्राम है और इसके साथ 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी आती है।  

TVS Apache RTR 160 Features

2024 टीवीएस अपाचे आरटीआर के फीचर्स में भी महत्वपूर्ण बदलाव मिलता है। इसके सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटाकर इसे अब पूरी तरह से फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर में बदल दिया गया है। और इससे पूरी तरह से आधुनिक बना दिया गया है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम फीचर्स को जोड़ा गया है।  

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160 Engine

इसके इंजन को कुछ रिफाइंड कर इसे और पावरफुल बनाया गया है। यह अब और अधिक टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ 159.7cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन संचालित किया गया है। जो 8,750 आरपीएम पर 15.8bhp की शक्ति और 7,000 आरपीएम पर 13.85nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।  

TVS Apache RTR 160 Brakes

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के ब्रेकिंग और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फ्रॉक और पीछे की तरफ मोनोशॉक द्वारा इसे संभाल गया है। और उसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिएसिंगल चैनल ABS के साथ आगे की पहियों पर डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।  

TVS Apache RTR 160 Rival

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एनएस 160, हीरो एक्सट्रीम 160 और बजाज पल्सर एनएस 160 से होता है। 

Also Read This:- माइलेज का बेताज बादशाह Honda की यह मोटरसाइकिल, माइलेज से मचा रही है धूम 

Also Read This:- Honda Activa के मार्केट में, आग लगा रही TVS की यह एक्टिवा स्कूटर, स्पोर्टी लूक के साथ मिल रहे झक्कास फीचर्स

1 thought on “Pulsar और KTM को मार्केट से करने बाहर आई TVS की कंटाप बाइक, धुंआधार माइलेज के साथ कम कीमत में  ”

  1. Maine purchase ki h 160 4v pr uski prize 2.36 pr gayi h yaani 1lakh sidhe hi ghus Gaye maana ki downpement m Li per byaaz 11%lagai showroomwalo n or uska showroom prize 1.62 lakhs bata rahe the wo

Comments are closed.