TVS Apache RTR 160 खरीदने का सही समय, हर महीने 4,415 रुपए देकर ले जाए ये सस्ती स्पोर्ट बाईक 

TVS Apache RTR 160: टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 भारत में आने वाली सबसे सस्ती स्पोर्ट लुक वाली बाइक है, जो कि अपनी बेहतरीन माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। अगर आप भी इस त्योहार कोई बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो फिर आरटीआई 160 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिसे कि आप सस्ती Emi पर अपना बना सकते हैं।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 को भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट और पांच रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। नीचे बाइक की सस्ती ईएमआई के साथ RTR 160 के बारे में भी सब जानकारी दी गई है। 

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

Festival TVS Apache RTR 160 offer (Emi Plan)

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की कीमत भारतीय बाजार में 1.43 लाख रुपए से शुरू होकर 1.50 लाख ऑन रोड दिल्ली है। और आप इस बाइक केवल 20.999 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हर महीने 4,415 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। ‌ 

ध्यान दें: यह Emi प्लान आपके शहर और डीलरशिप के साथ वेरिएंट के आधार पर भी अलग हो सकता है, हमारा अनुरोध है, कि आप इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी टीवीएस डीलरशिप के साथ संपर्क करें।  

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160 Design  

टीवीएस आरटीआर 160 को कुछ समय पहले ही नया अपडेट के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है, जिसमें इसके डिजाइन में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन किए गए हैं। ये अब पुराने संस्करण की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव लोक के साथ आती है। इसके अलावा इसे अब एक्स रिंग चैन और 120mm ज्यादा चौड़े पिछले टायर के साथ इसके वजन में भी 2 किलोग्राम को कम किया गया है।  

TVS Apache RTR 160 Features list  

सुविधाओं में बाइक को अब पूर्ण रूप से एलईडी हेडलाइट और डीआरएल यूनिट के साथ संचालित किया गया है। सुविधाओं में इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो की स्लिपर क्लच के साथ ड्यूल चैनल ABS के साथ तीन ड्राइविंग मोड़ में आता है। ड्राइविंग मोड में Rain , Urban और Sport मोड शामिल है।  

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

बाइक में आपको डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, समय और ट्रिप मीटर की जानकारी मिलती है। हालांकि अभी भी इसमें जीपीएस नेविगेशन सिस्टम के साथ यूएसबी चार्जिंग सॉकेट नहीं दिया गया है।  

FeatureDescription
Engine159.7cc, Single-cylinder, 4-stroke, Air-cooled or Oil-cooled (variant dependent)
Power Output15.53 bhp @ 8,400 rpm (EFI variant) / 15.3 bhp @ 8,400 rpm (Carb variant)
Torque13.9 Nm @ 7,000 rpm
Transmission5-speed constant mesh
Fuel SystemCarburetor or Electronic Fuel Injection (EFI) (variant dependent)
FrameDouble Cradle Synchro STIFF
Suspension (Front)Telescopic Forks with Hydraulic Dampers
Suspension (Rear)Mono Shock Absorber
Brakes (Front)Disc (270 mm) or Drum (130 mm) (variant dependent)
Brakes (Rear)Disc (200 mm) or Drum (110 mm) (variant dependent)
Wheels17-inch alloy wheels
Tires (Front)Tubeless, 90/90-17 (EFI) or 90/90-17 (Carb)
Tires (Rear)Tubeless, 110/80-17 (EFI) or 110/80-17 (Carb)
Fuel Tank Capacity12 liters
MileageApproximately 45-50 km/l
Weight139 kg (EFI variant) / 137 kg (Carb variant)
Dimensions (LxWxH)2,085 mm x 730 mm x 1,050 mm
Ground Clearance180 mm
FeaturesLED Headlamp, Digital Instrument Cluster, Dual Disc Brake (optional), Single-Channel ABS (optional)
ColorsVarious color options available
PriceCompetitive pricing in the 160cc motorcycle segment
Highlight

TVS Apache RTR 160 Engine  

आरटीआई 160 को 159.7 सीसी एयर कॉल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 8750 आरपीएम पर 15.8 बीएचपी और 7000 आरपीएम पर 13.85 नम का पिक टॉक जनरेट करती है। नया अपडेट के बाद यह इंजन पुराने संस्करण की तुलना में ज्यादा पावरफुल है। कंपनी के द्वारा दावा किया गया माइलेज 61 kmpl का है, जबकि सच्चाई में यह 45 kmpl का माइलेज देती है।

इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा की है और यह पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है। बाइक में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है। इसका कुल वजन 137 किलोग्राम का है।  

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160 Suspension and Breaks  

सामने की तरफ पीछे टेलिस्कोप के साथ हाइड्रोलिक डैंपर्स पर और पीछे की तरफ मोनो ट्यूब इनवर्टेड गैस फिटेड शॉक अब्जॉर्बर के साथ स्प्रिंग एड सस्पेंशन सेटअप मिलता है, जो कि आपको अच्छी स्पीड में बेहतरीन रीडिंग और ग्रिप प्रदान करता है। इसमें आपको सिंगल चैनल ABS के सुविधा मिलती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए से सामने की तरफ 270mm डिस्क और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो की ड्यूल पिस्टन कैलिपर्स के साथ आता है।  

TVS Apache RTR 160 Rivals  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Bajaj Pulsar NS160, Hero Xtreme 160R जैसी बाईक के साथ होता है।  

ये भी पढ़ें:- Diwali Offer TVS Jupiter खरीदने का समय आ गया, बस 2,735 रुपए की किस्त पर ले जाए घर, जल्दी करें 

ये भी पढ़ें:- Diwali Offer TVS Ntorq 125 को इस धनतेरस बनाएं अपना, इतनी सस्ती Emi की देख उड़ जायेंगे आपके होश 

ये भी पढ़ें:- Diwali Offer TVS Apache RTR लेने का सुनहरा मौका, बस इतनी किस्त पर ले जाए घर